करुण नायर ने बनाया शानदार दोहरा शतक…

गौरतलब है कि करुण नायर ने करियर का पहला शतक 185 गेंदों में पूरा किया था. अपने करियर के पहले शतक के साथ ही दोहरा शतक बनाकर करुण नायर सबके दिलों पर छा गए हैं. 199 रनों पर दोहरा शतक बनाने से चुकने वाले लोकेश राहुल का बदला करुण नायर ने दोहरा शतक बनाकर ले लिया.चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन चाय काल के बाद भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 599 रन बना लिए हैं. करुण नायर 207 और आर अश्विन 59 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.बता दें कि कल चाय काल के बाद लोकेश राहुल ने करुण नायर के साथ टीम इंडिया की पारी को तीन विकेट पर 256 रन से आगे बढ़ाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को अच्छी स्थिति मे ला दिया. राहुल ने करुण नायर के साथ 161 रन की साझेदारी की और स्कोर को 350 के पार पहुंचा दिया. लेकिन राहुल 199 रन पर आउट हो गए. टीम इंडिया ने आखिरी सत्र में 135 रन बनाए.

Back to top button