कंपनी ने कुछ खास फीचर्स के साथ लॉन्च HONOR 10 GT किया लॉन्च

हॉनर 10 का जीटी वेरिएंट चीन में लॉन्च हो गया है. इस वेरियंट को कंपनी ने कुछ खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. फोन को परफॉर्मेंस के लिए और बेहतर माना जा रहा है. कंपनी ने कुछ खास फीचर्स के साथ लॉन्च HONOR 10 GT किया लॉन्च

हॉनर 10 जीटी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात की जाए तो फोन ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरीन 970 प्रोसेसर पर काम करता है. Honor 10 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो वर्जन है. फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 24 और 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. फोन की परफॉर्मेंस को और बेहतर करने के लिए नई जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया. फोन ट्राइपॉड-फ्री नाइट मोड अपडेट के साथ उपलब्ध है. 

अभी भारत में Honor 10 का 6 जीबी रैम वेरिएंट 32,999 रुपये में उपलब्ध है. बेहतर बैटरी पॉवर के लिए फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट के कीमत की जानकारी अभी नहीं है. कंपनी के घरेलू बाजार में फोन की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी. कंपनी भारत में 8 जीबी रैम वाला वैरियंट लॉन्च करेगी या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.   

Back to top button