एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद टॉपर रक्षा को फोन कर बताया था उसका र‌िजल्ट

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की छात्रा रक्षा गोपाल ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया टॉप किया है। नोएडा सेक्टर-61 निवासी रक्षा को इसकी जानकारी एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने खुद फोन पर दी तो वह खुशी से झूम उठी।
एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद टॉपर रक्षा को फोन कर बताया था उसका र‌िजल्ट
 

रक्षा ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि मैंने ह्यूमैनेटिज में ऑल इंडिया टॉप किया है। एचआरडी मिनिस्टर ने मुझसे पूछा कि आगे क्या करोगी तो मैंने पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स करने की बात कही।

ये भी पढ़े: दिल्ली में छुपी है यह “मौत की घाटी” ले चुकी है सैकड़ों युवाओं की बलि

ये सुनकर वे बहुत खुश हुए और मुझे बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने पूछा कि राजनीति में जाएंगी तो मैंने इनकार कर दिया।
 

बिना ट्यूशन के हासिल किया मुकाम
दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज और मिरांडा कॉलेज उसकी प्राथमिकता पर हैं। रक्षा बताया कि उसने बिना ट्यूशन के ये मुकाम हासिल किया है।

ये भी पढ़े: दिल्ली विश्वविद्यालय की दीवारों पर लिखे ISIS समर्थित नारे, एबीवीपी ने दर्ज कराई शिकायत

वह दिन में 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रक्षा के इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकोनोमिक्स में 100 नंबर आए हैं।

 
Back to top button