ऋषिकेश से गंगासागर तक घुमाएंगे : आना-जाना, रुकना, खाना-पीना सब पैकेज में शामिल

आईआरसीटीसी 11 रात और 12 दिनों का टूर पैकेज लाया है। इस पैकेज में देवप्रयाग, हरिद्वार, ऋषिकेश, इलाहाबाद, वाराणसी, गया, कोलकाता और गंगसागर घुमाया जाएगा। एसी ट्रेन में सफर होगा। हम बता रहे हैं इस पैकेज में आपको क्या-क्या मिलेगा।ऋषिकेश से गंगासागर तक घुमाएंगे : आना-जाना, रुकना, खाना-पीना सब पैकेज में शामिल

19 जून से सफर होगा शुरू…

– AC टूरिस्ट ट्रेन में सफर कोचुवेली से 19 जून 2018 से शुरू होगा। 
– कोचुवेली, एर्नाकुलम, पलक्कड़, इरोड, पेराम्बुर और वियजवाड़ा बोर्डिंग पॉइंट होंगे। 
– 21 जून को ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी। यहां नाइट स्टे रहेगा।
– 22 जून को बाय रोड देवप्रयाग और ऋषिकेश घुमाया जाएगा। 
– 23 जून को ट्रेन हरिद्वार से निकलेगी। 
– 24 जून को इलाहाबाद घुमाया जाएगा। नाइट स्टे वाराणसी में होगा। 
– 25 जून को वाराणसी घुमने के बाद बाय रोड गया के लिए काफिला निकल जाएगा। 
– 26 जून को गया से ट्रेन कोलकाता के लिए निकलेगी। 
– 27 जून को कोलकाता से बाय रोड गंगासागर ले जाया जाएगा। 
– 28 जून को गंगासागर से वापस कोलकाता लाया जाएगा। 
– 29 जून को कोलकाता से ट्रेन रवाना हो जाएगी। 
– 1 जुलाई को कोचुवेली पहुंचेगी। 
– ट्रेन में डीलक्स, कम्फर्ट और स्टैंडर्ड तीनों क्लास होंगी।

पैकेज में क्या-क्या है शामिल
– डीलक्स कैटेगरी में 1AC क्लास में जर्नी होगी। हरिद्वार, वाराणसी, गया और कोलकाता में स्टेंडर्ड एसी रूम में ठहरने की व्यवस्था होगी।

– ब्रेकफास्ट, लंच और डीनर पैकेज में शामिल है। 
– एंट्री टिकट्स भी अवेलेबल करवाई जाएगी। सुरक्षा के इंतजाम होंगे। 
– कम्फर्ट क्लास में 2AC में जर्नी होगी। स्टेंडर्ड रूम में ठहराया जाएगा। बाकी सभी सुविधाएं इसमें भी दी जाएंगी। 
– स्टेंडर्ड क्लास में 3AC में जर्नी होगी। दूसरे पैकेज की तरह बाकी सभी सुविधाएं इसमें भी दी जाएंगी।

कितना है चार्ज…

कैटेगरी सिंगल डबल ट्रिपल
स्टेंडर्ड 1AC 57,100/- 48,850/- 47,200/
कम्फर्ट 2AC 60,650/- 52,400/- 50,750/-
डीलक्स 1AC 68,200/- 59,950/- 58,300/
Back to top button