उत्तराखंड में छह महीनों के अंदर 1200 वन रक्षकों की होगी भर्ती

नैनीताल: वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि वन महकमे में अगले छह माह में 1200 वन रक्षकों की नियुक्तियां होंगी। उन्होंने नैनीताल चिडिय़ाघर में नाइट सफारी शुरू करने का भी ऐलान किया। साथ ही कंडी रोड को चरणबद्ध रूप से बनाने को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता दोहराई।उत्तराखंड में छह महीनों के अंदर 1200 वन रक्षकों की होगी भर्ती

कहा कि इस बार फायर सीजन में श्रमिकों की संख्या छह हजार से बढ़ाई जाएगी और आग बुझाने के लिए अस्थाई श्रमिकों का 18 करोड़ बकाए का जल्द भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग में प्रस्ताव पहुंच चुका है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कुमाऊं-गढ़वाल को जोडऩे के साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कंडी रोड का निर्माण बेहद जरूरी है। लालढांग से कंडी रोड के एक हिस्से के निर्माण का शासनादेश हो चुका है। कोटद्वार से कालागढ़ व कालागढ़ से रामनगर तक इस सड़क को चरणबद्ध तरीके से बनाया जाएगा।

Back to top button