इकलाख के पर‌िजनों को 45 लाख का मुआवजा देंगे अख‌िलेश

cm-akhilesh-5610d01ecf0e1_exlदादरी के बिसाहड़ा गांव में गाय का मांस खाने की अफवाह में मारे गए मो. इकलाख के परिजन मुख्यमंत्री से मिलने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यहां सीएम ने पीड़ित परिवार को 45 लाख रुपये की मदद देने की बात कही।

सीएम आवास पर मृतक इकलाख के परिजनों से मुलाकात करने के बाद सीएम अख‌िलेश ने कहा, पर‌िवार बहुत परेशानी में है, दुखी है इनके साथ पूरा न्याय होगा।

मृतक इकलाख के परिजनों को सीएम ने पहले 20 लाख रुपये देने का ऐलान किया था अब ये राशि बढ़ाकर 45 लाख रुपये कर दी है।

अखिलेश सरकार अब पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा राशि और तीन भाइयों को पांच-पांच रुपये देंगे। इसके अलावा सीएम ने पीड़ित परिवार को आवास, चिकित्सा, सुरक्षा और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

सीएम ने कहा क‌ि जो इनके साथ हुआ वो दृश्य इनके ‌द‌िमाग से कभी नहीं न‌िकल सकता। हमारी संस्कृत‌ि भाईचारे की है पता नहीं क‌िसने ये जहर घोला।

इकलाख की बेटी-दामाद और मां असगरी एमएलसी आशू मलिक के साथ यहां पहुंचे थे।

 
Back to top button