आतंक के मुद्दे पर भारत को जिनपिंग का सख्‍त संदेश, पाक का समर्थन

चीन ने पाकिस्तान का समर्थन कियाबीजिंग। चीन ने एक बार फिर आतंकवाद पर भारत को खरी-खरी सुनाते हुए पाकिस्तान का पक्ष लिया है| सोमवार रात चीन ने पाकिस्तान में क्वेटा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान सरकार की लड़ाई के समर्थन में आवाज उठाई है| चूँकि भारत हमेशा पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताता रहा है इसलिए माना जा रहा है कि चीन का यह बयान भारत को ध्यान में रखते हुए आया है|

चीन ने पाकिस्तान का समर्थन किया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लुकांग ने आतंकवाद के हर प्रारूप का विरोध करते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों व घायलों के लिए संवेदना व्यक्त की है और इस हमले की कड़ी निंदा की है|

प्रवक्ता ने कहा, “चीन आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, राष्ट्रीय स्थिरता की रक्षा और लोगों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सरकार का समर्थन करता रहेगा|” पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि 117 अन्य घायल हो गए थे|

 
Back to top button