आइफोन पर वॉट्सऐप के लिए क्विक रिप्लाई फीचर शुरू

whatsapp-iphone-9_03_11_2015मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। ऐपल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्‍टम आइओएस 8 में क्विक रिप्लाई का फीचर दिया था। अब नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम आइओएस 9 में भी इस फीचर रखा गया है और इसे थर्ड पार्टी ऐप्‍स का सपोर्ट भी दिया गया है।

इस फीचर को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप ने आइफोन्स के लिए अपडेट पेश किया है जिससे नोटिफिकेशन सेंटर से ही क्विक रिप्लाई किया जा सकेगा। वॉट्सऐप का यह नया फीचर ऐपल के आइओएस 9.1 पर चलने वाले आइफोन्‍स के लिए रिलीज किया गया है।

इस नए फीचर की वजह से यूजर को मैसेज आने पर व्हाट्सऐप को खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह नोटिफिकेशन सेंटर से ही रिप्लाई कर सकेगा। इससे समय की बचत होगी और बार-बार व्हाट्सएस को खोलना नहीं पड़ेगा।

ऐसे करें उपयोग

यदि आपको कोई नोटिफिकेशन मिलता है तो वॉट्सऐप खोले बिना मैसेज को नीचे की तरफ ड्रॉप करके रिप्लाई कर सकते हैं। वॉट्सऐप का यह नया वर्जन 2.12.10 ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और इसका आकार करीब 50 मेगाबाइट का है।

 
 
Back to top button