अभी अभी : शाओमी ने लॉन्च किया 4G फीचर फोन, जियो फोन को देगा टक्कर

भारत में स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने के बाद चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी की नजर अब 4जी फीचर फोन बाजार पर है। शाओमी ने अपना एक 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया है, हालांकि यह फोन अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है।अभी अभी : शाओमी ने लॉन्च किया 4G फीचर फोन, जियो फोन को देगा टक्कर

शाओमी के 4जी फीचर फोन का नाम किन एआई (Qin Ai) फोन है। इस फोन में रियल टाइम अनुवाद भी दिया गया है जो कि 17 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस फोन में 4जी के साथ वीओएलटीई का भी सपोर्ट दिया गया है।

शाओमी किन एआई 4जी फोन की कीमत 
इस फोन की कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत 199 चीनी युआन यानि करीब 2,000 रुपये है और इस फोन की बिक्री शाओमी के क्राउड फंडिंग प्रोग्राम के तहत हो रही है।

शाओमी किन एआई 4जी फीचर फोन की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में एंड्रॉयड आधारित Mocor 5 OS दिया  गया है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 1480 एमएएच की बैटरी और रियल टाइम अनुवाद दिया गया है। फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले है और क्वॉडकोर प्रोसेसर है। फोन में 256 एमबी रैम और 512 एमबी स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी है।

Back to top button