अब रेल किराए में कर सकेंगे हवाई सफर

airनई दिल्‍ली (2 अक्‍टूबर): रेल यात्रियों को यात्रा के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब उन्‍हें जल्‍द ही इस समस्‍या से छुटकारा मिलने जा रहा है। खबर के अनुसार केंद्र सरकार हवाई किराए को रेल किराए के बराबर करने का प्लान बना रही है।

सरकार इसके लिए छोटे शहरों के एयरपोर्ट के इस्तेमाल किए जाने का प्लान है। सरकार की कोशिश है कि एक घंटे के हवाई सफर का किराया 2000 से 2500 रुपए के बीच हो। एविएशन मिनिस्ट्री में राज्यमंत्री महेश शर्मा के मुताबिक, “हमारे देश में 30 करोड़ मिडल क्लास लोग ऐसे हैं, जो जिंदगी में कम से कम एक बार हवाई सफर करना चाहते हैं। अगर हम हवाई किराया 2500 रुपए (एक घंटे की फ्लाइट के लिए) करने में कामयाब हो जाते हैं, तो उनका यह सपना पूरा हो सकता है।”

देश में करीब 31 एयरपोर्ट्स ऐसे हैं, जहां पैसेंजर की कमी की वजह से या तो फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद हो गए हैं या शुरू ही नहीं हो पाए हैं। ये एयरपोर्ट्स ज्यादातर छोटे शहरों में हैं। सरकार की नजर इन्हीं 31 एयरपोर्ट्स पर है। शर्मा के मुताबिक, “हम एयरपोर्ट चार्जेस को कम कर सकते हैं। हम राज्यों से वैट और दूसरे टैक्सों में कमी करने को कह सकते हैं। इसके अलावा, एयरलाइन्स कंपनियों से भी किराया कम करने को कहा जा सकता है।”

अगर इस प्रपोजल को लेकर सहमति बनती है तो अगले साल अप्रैल से इसे लागू किया जा सकता है। इसके लिए एयरलाइन्स कंपनियों से रूट्स के लिए बोली लगाने को कहा जाएगा। ये रूट्स छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ेंगे। किराया 2000 रुपए से 2500 रुपए के बीच रखा जाएगा।

 
 
 
Back to top button