अपने करियर को ले जाएं ‘ब्रांडिंग’ की ओर

brand44_20_10_2015वर्तमान समय में भारतीय ग्राहकों के पास हर प्रोडक्ट के लिए कई विकल्‍प मौजूद हैं, क्योंकि हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करती है। इस पूरी प्रक्रियामें ब्रांडिंग का बड़ा रोल होता है। जानते हैं ब्रांड मैनेजमेंट में आप कैसे अपने करियर को नई ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं।

कस्टमर के माइंड में एक प्रोडक्ट की परमानेंट जगह बनाने के लिए ब्रांडिंग का बड़ा हाथ होता है। हर बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को मार्केट में प्रमोट करने के लिए ब्रांड मैनेजर्स को हायर करती है। ब्रांडिंग प्रॉसेस में नए प्रोडक्ट के लॉन्च होने से उसे कंज्यूमर की लाइफ का इंपॉर्टेंट पार्ट बनाने तक की स्ट्रैटेजी इन्वॉल्व्ड होती है। हर कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस की ब्रांडिंग के लिए ऐसे इंडिविजुअल्स को हायर करना चाहती है, जिनके पास प्रमोशन के डिफरेंट आइडियाज और प्लांस हो। अगर आप भी इस तरह के करियर ऑप्‍शन की तलाश में है तो ब्रांड मैनेजमेंट आपके लिए आइडियल करियर बन सकता है।

ब्रांड मैनेजमेंट करियर की शुरूआत कैसे की जा सकती है?

ब्रांड मैनेजमेंट में करियर बिल्ड करने के लिए कैंडिडेट्स ग्रेजुएशन में ब्रांड मैनेजमेंट से एमबीए करके स्पेशलाइजेशन हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा एमबीए-मार्केटिंग से स्पेशलाइजेशन करके इस करियर को स्टार्ट किया जा सकता है।

ब्रांड मैनेजर बनने के लिए किस तरह के पर्सनल एट्रीब्‍यूट्स रिक्वॉयर्ड होते हैं?

ब्रांड मैनेजर बनने के लिए एक इंडिविजुअल को

– मोटिवेटेड और बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी लेने के लिए रेडी रहना जरूरी होता है।

– अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।

– सुपरविजन, क्रिएटिव, प्रॉब्‍लम सॉल्विंग स्किल्स, प्लांस प्रिपेयर करने में भी आगे होने चाहिए।

– कैंडिडेट्स किस तरह के आइडियाज के साथ प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कितने क्रिएटिव वे में करते हैं और उसका कैसा रिस्पांस मिलता है, यह भी बहुत मैटर करता।

ब्रांड मैनेजमेंट में करियर प्रास्पेक्ट्स कैसे हैं?

ब्रांड मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद फ्रेशर्स को एंट्री लेवल पर असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर की जॉब मिल सकती है। अपने अच्छे आइडियाज, परफॉर्मेंस और इनोवेशन से कैंडिडेट्स मिड लेवल यानी ब्रांड मैनेजर बन सकते हैं।

एक ब्रांड मैनेजर को किस एरिया में जॉब मिल सकती है?

टैलेंटेड और स्किल्ड ब्रांड मैनेजर्स की डिमांड फार्मास्यूटिकल कंपनी, मोबाइल कंपनीज, इंश्योरेंस कंपनीज, हेल्‍थकेयर, लीडिंग मैन्यूफैक्चरर्स, मीडिया हाउसेस, ऑटोमोबाइल कंपनीज वगैरह में काफी है। बढ़ते कॉम्पिटीशन को देखते हुए हर कंपनी अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग अट्रैक्टिव तरीके से करनी चाहती है।

इस इंडस्ट्री में फ्रेशर्स को क्या पैकेज ऑफर किया जाता है?

इस इंडस्ट्री में फ्रेशर्स की स्टार्टिंग सैलेरी पैकेज तीन से साढ़े तीन लाख पर ईयर की हो सकती है। सैलेरी पैकेज इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आप कौन सी ऑर्गनाइजेशन में और किस सिटी में काम कर रहे हैं।

 
 
Back to top button