अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने जाकर दी बधाई…

मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कहा ‘हमारे प्यारे एवं सम्माननीय अटल जी को जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद। मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा ‘अटल जी की अनुकरणीय सेवा और नेतृत्व का भारत के विकास के पथ पर अग्रसर होने में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव रहा है।उनका महान व्यक्तित्व अतुल्य है।’ मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी से अपनी मुलाकात का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया। उन दिनों मोदी भाजपा के ‘कार्यकर्ता’ थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 91वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी अतुलनीय एवं अनुकरणीय सेवाओं तथा कुशल नेतृत्व की सराहना की।

अभी अभी: हाईकोर्ट ने सरकार को दिया बड़ा आदेश, फिर से चलेंगे पुराने नोट

वीडियो के बारे में उन्होंने लिखा है ‘देखिये कि अटल जी ने पार्टी के एक कार्यकर्ता से मिल कर क्या किया। अटल जी की सादगी और उनकी गर्मजोशी के हम सभी कायल हैं।’ प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन के अवसर पर उनका भी अभिनंदन किया। उन्होंने कहा ‘मैं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। भारत के इतिहास में उनका अमूल्य योगदान है।’

Back to top button