हिमस्खलन की घटनाओं में में मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हुई!

माछिल सेक्टर में हिमस्खलन के बाद शनिवार को बर्फ से बाहर निकाले गए पांचों सैनिकों की आज मौत हो गयी. इसके साथ ही कश्मीर में हिमस्खलन की घटनाओं में में मरने वाले सैन्यकर्मियों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी.हिमस्खलन की घटनाओं में में मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हुई!सेना के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम का सामना करते हुए सेना के पायलट आज पांचों घायल सैनिकों को विशेष इलाज के लिए हवाई मार्ग से माछिल से श्रीनगर ले गए.

उन्होंने कहा, ‘‘बदकिस्मती से सभी पांचों जांबाज वीरगति को प्राप्त हो गए.’’ सेना के ये जवान शनिवार को माछिल सेक्टर में एक चौकी के पास बर्फ के नीचे दब गए थे, लेकिन बचाव टीमों ने उन्हें बर्फ से जीवित बाहर निकाल लिया था.

‘रईस’ बनी 2017 की 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म!

इस बीच पिछले हफ्ते उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हिमस्खलन में मारे गए 14 सैनिकों के शव भी श्रीनगर लाए गए ताकि उन्हें अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थानों पर भेजा जा सके.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि खराब मौसम के कारण 14 सैनिकों के शवों को ले जाने के सेना के प्रयास बाधित हुए. ये सैनिक गत 25 जनवरी को हिमस्खलन के कारण बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में मारे गए थे.

मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग की वजह से छह लोगो की हुई मौत: कनाडा

उन्होंने कहा कि सेना के पायलटों ने उत्तरी कश्मीर के गुरेज एवं माछिल पहुंचने के लिए पिछले हफ्ते कई बार कोशिशें कीं और आखिरकार बचाए गए सैनिकों को बाहर निकालने एवं मृत सैनिकों के शव यहां लाने में सफल रहे.

पिछले छह दिन में कश्मीर में हिमस्खलनों में एक अधिकारी सहित 20 सैनिक मारे गए और घाटी में इसी तरह की घटनाओं में पांच आम नागरिकों की भी मौत हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button