सेना पर व‌िवादित बयान देना आजम को पड़ गया महंगा, वकीलों ने थाने में दी तहरीर, जलाये पोस्टर…

भारतीय सेना के खिलाफ आजम खां के बयान के खिलाफ जगह-जगह गुस्सा दिखाई दे रहा है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में वकीलों ने उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के ल‌िए तहरीर दी है। वहीं लोगों आजम खां के पोस्टर जलाए। बता दें क‌ि आजम खां ने बुधवार को रामपुर जिले में एक कार्यक्रम जो बयान दिया था उसका वीडियो वायरल हो गया।
सेना पर व‌िवादित बयान देना आजम
आजम ने कहा था, दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। यह इतना बड़ा संदेश है, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?

अभी-अभी: आजम बोले-मैं बीजेपी की आइटम गर्ल बन गया हूं, उनके पास बात करने को कुछ और न बचा

आजम ने वीडियो में कहा, फौज के साथ जो हो रहा है, वो हिंदुस्तान की असल जिंदगी का पर्दा उठाती है। कहीं लोग फौज या बेगुनाहों का सिर उतारते हैं, कहीं कोई किसी का हाथ काटकर ले जाता है। लेकिन इस मौके पर दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स को काटकर साथ ले गए।
बता दें क‌ि  छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमलों में शहीद सुरक्षाकर्मियों के प्राइवेट पार्ट्स काटे जाने की खबरें सामने आई थीं।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button