वीडियो: ‘मरजावां’ के इस 2 डायलॉग ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मरजावां ‘ के 4 डायलॉग प्रोमो वीडियो रिलीज किए गए हैं, जो काफी दमदार है. फिल्म में रितेश देशमुख 3 फुट के एक शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म उनके कद भले छोटे हों, लेकिन डायलॉग के मामले में वह बेहद खतरनाक भूमिका में दिख रहे हैं. टी-सीरीज द्वारा इस फिल्म के रिलीज किए गए 4 डायलॉग प्रोमो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें से 2 डायलॉग वाले वीडियो सिद्धार्थ के हैं और दो रितेश के.

वायरल हुए सारे वीडियो

इस प्रोमो वीडियो में रितेश बोलते हैं, ‘पता है, कमीनेपन की हाइट क्या है? 3 फुट, रघु छोड़ दे ये दिवानगी… ये लड़की भी मरेगी और तू भी मरेगा.’ इस पर सिद्धार्थ जवाब देते हुए बोलते हैं, ‘मैं मारूंगा मर जाएगा. दोबारा जन्म लेने से डर जाएगा.’ वहीं, दूसरे प्रोमो वीडियो में रितेश बोलते हैं, ‘उसकी हिम्मत कैसे हुई, मेरे खिलाफ बगावत करने की.’ इस पर सिद्धार्थ जवाब देते हुए बोलते हैं, ‘बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं. रोक सके इस शेर को… उतनी तुम कुत्तों में ताकत नहीं है.’ आइए, अब आप भी देखिए चारों डायलॉग प्रोमो वाले वीडियो-

बिग बॉस के घर से वायरल हुई ये होश उड़ा देने वाली तस्वीरे, वीडियो देख मचा हडकंप…

बता दें, यहां पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया एक साथ नजर आ रहे हैं. वहीं रितेश देशमुख ने भी विलेन का रोल काफी जबरदस्त तरीके से निभाया है. मरजावां में रितेश देशमुख बौने शख्स का रोल निभा रहे हैं. पावर पैक्ड एक्शन से लबरेज यह फिल्म मिलाप जावेरी ने बनाई है. रोमांस और एक्शन को दिखाती ‘मरजावां ‘ सिनेमाघरों में 8 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button