अनुष्का का नाम विराट से पहले इस फेमस क्रिकेटर के साथ आ चूका है शुर्खियो में

अनुष्का शर्मा ऐसी अभिनेत्री हैं जो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आतीं लेकिन अपने दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. अनुष्का कई बार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपनी अफेयर की खबरों के चलते चर्चा में रहती हैं लेकिन विराट से पहले भी अनुष्का के अफेयर रह चुके हैं. इनमें एक नाम मशहूर क्रिकेटर का भी है. जानें- विराट से पहले और किसके साथ जुड़ चुका है अनुष्का का नाम.

जब मिशा ने उठाया अपना पहला कदम, तो इंटरनेट पर मच गई धूम
जोहेब यूसुफ: अनुष्का का नाम जोहेब यूसुफ के साथ जुड़ चुका है. जोहेब रैंप मॉडल हैं और दोनों की मुलाकात बंगलुरु में उस समय हुई थी जब अनुष्का भी मॉडलिंग करती थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे और दोनों का ये रिश्ता लगभग दो साल तक चला था. बाद में अनुष्का को यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म मिल गई लेकिन जोहेब को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल पाया जिसके बाद जोहेब वापस बैंग्लुरु लौट गए. दोनों का लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और अनुष्का के स्टार स्टेटस के चलते यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए.
शिक्षामित्र पत्नी की नौकरी जाते देख तनाव में आए बेरोजगार पति ने किया सुसाइड
रणबीर कपूर: रनवीर सिंह ही नहीं अनुष्का का नाम अभिनेता रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ चुका है. कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात डायरेक्टर- प्रोड्यूसर करण जौहर की पार्टी में हुई थी जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि दोनों को लेकर इस तरह के कयास ही लगाए गए, उन्होंने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया. दोनों ने साथ में फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

