वाइट हाउस के साथ-साथ 3 पत्नियों और 6 गर्लफ्रेंड के मालिक है ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। महिलाओं के मुद्दे पर ट्रंप हमेशा ही निशाने पर रहे। उन पर कई तरह के आरोप भी लगे। चलिए आज उनकी लव लाइफ के बारे में जानते हैं

यह भी पढ़े:डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, चुने गये अमेरिका के नए राष्ट्रपति

इवाना ट्रंप,(1977-1991),7 अप्रैल 1977 को दोनों की शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्‍चे भी हैं. साथ में कई बिजनेस प्रोजेक्‍ट्स किए. पर मार्ला मेपल्‍स के साथ अफेयर की खबर आने के बाद इवाना ने 1991 में रिश्‍ता तोड़ा. ट्रंप की आधी जायदाद की मालकिन बनीं.
 
इवाना ट्रंप,(1977-1991),7 अप्रैल 1977 को दोनों की शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्‍चे भी हैं. साथ में कई बिजनेस प्रोजेक्‍ट्स किए. पर मार्ला मेपल्‍स के साथ अफेयर की खबर आने के बाद इवाना ने 1991 में रिश्‍ता तोड़ा. ट्रंप की आधी जायदाद की मालकिन बनीं।
गैबरीला सबेटिनी,(1989),जब डोनाल्‍ड ट्रंप, इवाना के साथ शादी के बंधन में थे उस समय 1989 जून माह में इन दोनों के अफेयर की खूब चर्चा रही थी. हालांकि कुछ समय बाद ही यह रिश्‍ता खत्‍म भी हो गया था.
गैबरीला सबेटिनी,(1989),जब डोनाल्‍ड ट्रंप, इवाना के साथ शादी के बंधन में थे उस समय 1989 जून माह में इन दोनों के अफेयर की खूब चर्चा रही थी।  हालांकि कुछ समय बाद ही यह रिश्‍ता खत्‍म भी हो गया था।
कार्ला ब्रूनी,(1991),कार्ला ब्रूनी को जब मिक जेगर के साथ अलगाव हुआ तो डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ अफेयर की खूब चर्चा हुई थी. हालांकि ये  रिश्‍ता भी लंबा नहीं चल सका था.
कार्ला ब्रूनी,(1991),कार्ला ब्रूनी को जब मिक जेगर के साथ अलगाव हुआ तो डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ अफेयर की खूब चर्चा हुई थी. हालांकि ये रिश्‍ता भी लंबा नहीं चल सका था।
रोवेने ब्रिवेर,(1993),जब डोनाल्‍ड ट्रंप और रोवेने का अफेयर हुआ था तो उस समय इनकी साथ में कई फोटो छपी थीं. यह उस समय का सबसे चर्चित अफेयर था. हालांकि काम के कारण दोनों को अलग स्‍थानों पर जाना पड़ा और यह अफेयर इस कारण समाप्‍त हुआ. पर रोवेने अभी भी ट्रंप को जेंटलमेन कहकर याद करती हैं.
रोवेने ब्रिवेर,(1993),जब डोनाल्‍ड ट्रंप और रोवेने का अफेयर हुआ था तो उस समय इनकी साथ में कई फोटो छपी थीं।  यह उस समय का सबसे चर्चित अफेयर था।  हालांकि काम के कारण दोनों को अलग स्‍थानों पर जाना पड़ा और यह अफेयर इस कारण समाप्‍त हुआ. पर रोवेने अभी भी ट्रंप को जेंटलमेन कहकर याद करती हैं।
मार्ला मेपल्‍स,(1993-1999),इन दोनों की मुलाकात 1985 में तब हुई थी जब ट्रंप इवाना के साथ शादी के बंधन में थे. जब ट्रंप और इवाना की शादी खत्‍म हुई तो इन दोनों ने शादी कर ली. शादी के दो माह के अंदर की इनकी बेटी टिफेनी का जन्‍म हुआ. यह शादी 6 साल तक चली.
 मार्ला मेपल्‍स,(1993-1999),इन दोनों की मुलाकात 1985 में तब हुई थी जब ट्रंप इवाना के साथ शादी के बंधन में थे. जब ट्रंप और इवाना की शादी खत्‍म हुई तो इन दोनों ने शादी कर ली। शादी के दो माह के अंदर की इनकी बेटी टिफेनी का जन्‍म हुआ. यह शादी 6 साल तक चली।
एलिसन जियानिनी,(1998),डोनाल्‍ड ट्रंप जब अपनी दूसरी बीवी मार्ला के साथ थे तभी उनके और एलिसन के अफेयर की चर्चा होने लगी थी.
Back to top button