डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, चुने गये अमेरिका के नए राष्ट्रपति

अमेरिका में इस बार इतिहास रच दिया है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने ट्रंप पहली बार कोई गैर राजनैतिक व्यक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति बना है । जी हां रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी को हराया।

यह भी पढ़े:-अमेरिका में मतदान के दौरान बड़ा आतंकी हमला, सड़क पर लाशें

imgtrump

डोनाल्ड ट्रंप 244 इलेक्टोरल वोट हासिल करके जीत के करीब पहुंच गए हैं. ट्रंप अब जीत के जादुई आंकड़े 270 से सिर्फ 26 वोट दूर हैं. वहीं हिलेरी क्लिंटन 215 वोटों के साथ ट्रंप से पिछड़ गई हैं.
भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस ने कैलिफॉर्निया में जीत हासिल करके अमेरिकी सीनेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। इतना ही नहीं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए इलिनोइस से चुनाव जीते राजा कृष्णमूर्ति।
डोनाल्ड ट्रंप ने जीते ये राज्य-
नॉर्थ कैरोलीना, नॉर्थ फ्लोरिडा, ओहायो, मिसौरी, मोंटाना, लुईसियाना, अर्कांसस, कान्सास, उत्तरी डकोटा, दक्षिण डकोटा, टेक्सास, व्योमिंग और मिसिसिपी.
हिलेरी क्लिंटन के खाते में आए ये राज्य-
ओरेगन, कोलोराडो, वर्जिनिया, मैक्सिको, कनेक्टिकट, इलिनोइस, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और रोड आइलैंड.
आखिरी वक्त तक एक-एक वोट के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जनता के सामने जोरदार बहस की। उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए अपने विचार पेश किए. इस तरह, अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे निम्न स्तरीय चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो गया।
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम से साभार…
Back to top button