रामनगरी में योगी: दिगंबर अखाड़ा में करेंगे भोजन, देखें कार्यक्रम की कुछ खास तस्वीरे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या के दौरे पर हैं। वह आठ घंटे अयोध्या और फैजाबाद में बिताएंगे। भाजपा का कोई मुख्यमंत्री करीब 17 साल बाद अयोध्या पहुंचा है ऐसे में सबकी निगाहें योगी की इस यात्रा पर टिकी हैं। देखें उनके अयोध्या दौरे की ये तस्वीरें…
बता दें कि आज से महंत नृत्यगोपाल दास का जन्मोत्सव भी शुरू हो रहा है। जन्मोत्सव में शिरकत करने से पहले मुख्यमंत्री 9.40 पर हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां उन्होंने 10 मिनट तक पूजा अर्चना की।
इस दौरान वहां कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त थे। योगी के वहां पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। हनुमानगढ़ी से योगी रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए।

योगी 9.55 पर रामलला के दरबार पहुंचे यहां वह करीब 10 मिनट रुके। रामलला के दर्शन के बाद सीएम 10.10 पर राम की पैड़ी पहुंचे।
यहां मुख्यमंत्री ने करीब 15 मिनट तक विधिविधान पूर्वक पूजन किया, सरयू की आरती की और सरयू महोत्सव को भव्य स्वरूप देने का ऐलान किया। उन्होंने प्राम की पैड़ी का भी जायजा लिया।

सीएम 10.45 पर वे अवध विवि के लिए रवाना हो गए। यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे दिगम्बर अखाडा में भोजन करेंगे फिर 3.30 बजे मणिरामदास जी की छावनी पहुंचेंगे।