रामगोपाल यादव की सपा में वापसी, निलंबन रद्द की घोषणा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने पार्टी से निष्कासित किये गये प्रो. रामगोपाल यादव का निलंबन रद्द कर दिया गया है।
मायावती: सपा के दो खेमों में बंटने से बीजेपी को मिलेगा फायदा
रामगोपाल यादव की सपा में वापसी
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा आज जारी चिट्ठी में उनका निलंबन रद्द करने की घोषणा की गई ।
बीजेपी के खिलाफ हुई बड़ी साजिश, साेशल मीडिया काे बनाया हथियार
निलंबन रद्द होने के बाद प्रो.राम गोपाल पहले की ही तरह पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही पार्टी के प्रवक्ता,नेता राज्यसभा, केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य बने रहेंगे ।
वहीँ अपना निलंबन रद्द होने पर प्रो. राम गोपाल का कहना है की मै तो घर में था, टेक्निकली पार्टी से निकाल दिया पर मै तो पार्टी मे हमेशा था पार्टी में वापसी नेता जी की कृपा है,नेता जी कभी भी मेरे खिलाफ नहीं थे