बीजेपी के ख‌िलाफ हुई बड़ी साजिश, साेशल मीडिया काे बनाया हथियार

पीएम नरेंद्र माेदी ने 500 अाैर एक हजार के नाेटाें पर प्रतिबंध लगाने की घाेषणा क्या कर दी, कुछ लाेग उन्हें व उनकी पार्टी के पदाधिकारियाें के खिलाफ षडयंत्र रचना शुरू कर दिए।बीजेपी के ख‌िलाफ हुई बड़ी साजिश, साेशल मीडिया काे बनाया हथियार

एेसी ही एक षडयंत्र सामने अायी है, जिसमें नाेटाें काे लेकर न केवल काले धन काे लेकर उठाए गए पीएम माेदी के कदम काे सवालाें के घेरे में रखा गया है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काे भी फंसाने की काेशिश की गई। अागे पढ़िए क्या थी साजिश…

अापने भी एक फाेटाे साेशल साइट्स पर देखी हाेगी जिसमें एक लड़की दाे हजार के नए नाेटाें की गड्डी लेकर खड़ी है। इस लड़की काे भाजपा यूपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद माैर्य बताया गया है। साथ ही सवाल खड़े किए गए हैं कि ये बीजेपी के एक बड़े नेता की बेटी है जिसके पास 2 हजार के नए नोटों वाली गड्डी सबसे पहले पहुंच गई। सबसे पहले इसलिए क्योंकि बैंक और एटीएम 9 तारीख को बंद थे लेकिन बैंक खुलने से पहले नेता की बेटी के पास 10 लाख की 2-2 हज़ार के नोट वाली गड्डी पहुंच चुकी थी?।mhjghgh

खबर चाैंकाने वाला था, इसलिए अमर उजाला ने इस फाेटाे की सच्चाई का पता किया। केशव प्रसाद माैर्य के उस हलफनामे की पड़ताल की गई जिसमें उन्हाेंने अपनी पर्सनल डिटेल साझा की हैं। इसमें उनके दाे बेटे का ही जिक्र किया गया है। एेसे में हकीकत यह है कि केशव प्रसाद माैर्य की काेई बेटी ही नहीं है। उनके सिर्फ दाे बेटे हैं जिनमें एक का नाम याेगेश अाैर दूसरे का नाम अाशीष है।vdvdc

एेसे में ये तथ्य बिल्कुल गलत निकला। उधर केशव प्रसाद माैर्य ने इसे उनके व पार्टी के खिलाफ विराेधियाें की साजिश बताई। उन्हाेंने बाेला कि प्रदेश में उनकी पार्टी अाम लाेगाें की पहली पसंद बनी हुई है, इसलिए विराेधी बाैखलाए हुए हैं। वह इस तरह के हथकंडे अपनाकर भाजपा काे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

अमर उजाला .कॉम से साभार…

Back to top button