राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरुण जेटली का ये बयान, राहुल की उड़ा देगा नींद
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह फैसला केंद्र सरकार की जीत है. रक्षा मंत्री राफेले के मुद्दे पर हर बात का जवाब दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रफाल डील में हर चीज का ध्यान रखा गया. वित्त मंंत्री अरुण जेटली ने कहा कि झूठ की उम्र बहुत कम होती है. सच और झूठ में बुनियादी फर्क होता है.
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी के मामले में मोदी सरकार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी. साथ ही शीर्ष अदालत ने सौदे में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज किया.
गहलोत होंगे राजस्थान के सीएम, सचिन पायलट बनाए गए उप मुख्यमंत्री
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है. ऑफसेट साझेदार के मामले पर तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि किसी भी निजी फर्म को व्यावसायिक लाभ पहुंचाने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।