ये है दुनिया का सबसे सुरक्षित घर, खासियत जानकर बंद हो जाएगी आपकी बोलती…

हर कोई चाहता है कि उसका घर हमेशा सुरक्षित रहे चाहे वो कोई प्राकृतिक आपदा हो या कोई और खतरा। इसलिए जब भी हम कोई नया घर खरीदते हैं या बनवाते हैं, तो सबसे ज्यादा अगर किसी चीज़ के बारे में सोचते हैं, तो वो है उस घर का सिक्यूरिटी सिस्टम। इसलिए हम ऐसा घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं जिसमे सारे सुरक्षा इंतज़ाम बहुत पुख्ता हो, और किसी तरह का कोई खतरा भी ना हो।

आज हम आपको एक ऐसे ही घर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे सुरक्षित घर माना गया है। कहते हैं कि ये घर इतना सुरक्षित है कि इस घर पर परमाणु बम का भी कोई असर नहीं ही सकता हैं। दरअसल, पोलैंड की राजधानी वारसॉ में रहने वाले एक शख्स ने एक ऐसा घर बनवाने के बारे में सोचा, जो बेहद ही सुरक्षित हो। इसके लिए उसने पोलैंड की जानी मानी आर्किटेक्चर फर्म केडब्ल्यूके प्रोम्स से संपर्क किया और उनसे कहा कि उन्हें अधिकतम सुरक्षा वाला घर चाहिए। इसके बाद इस कंपनी ने जो घर बनाया, उसने सभी को हैरान कर दिया।

करोड़ों की कीमत के ये सिक्‍के कहीं आपके पास तो नहीं, तुरंत करें चेक

इस घर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक बटन दबाते ही यह घर ऊपर-नीचे, आगे-पीछे हर तरफ से कंक्रीट की दीवारों से बंद हो जाता है। यह किसी बंद किले की तरह दिखता है। जब यह घर एक बार बंद हो जाए तो लाख कोशिशों के बाद भी कोई इस घर में प्रवेश नहीं कर सकता है। कंक्रीट के अलावा मेटल शटर इस घर को और अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। कंपनी का दावा है कि जब यह घर एक बार पूरी तरह से बंद हो जाता है तो इस पर परमाणु बम भी बेअसर है।

Back to top button