मां से देखी नहीं गई अपने बच्‍चों की भूख, बेच दिया शरीर का ये हिस्‍सा और फिर…

सेलम। बच्चे अगर भूख से तड़प रहे हों तो मां की स्थिति क्या होती है वह अल्फाजों में बयां नहीं किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ हाल तमिलनाडु की 31 साल की एक मां की बेबस आंखों में दिखाई दिया।

मां

दरअसल यहां भूख से परेशान बच्चों की हालत जब मां से देखी नहीं गई तब उसने अपना सिर मुंडवा लिया और बाल को 150 रुपये में बेचकर बच्चों के लिए खाना खरीदा। बताया जाता है कि महिला के पति ने 7 महीने पहले आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से उसकी हालत बेहद खराब हो गई थी।

Also Read : CAA को लेकर सीएम योगी देश भर के कई राज्यों में खुद करेंगे ये बड़ा काम…

महिला की बाल बेचकर बच्चों को खाना खिलाने की घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। प्रेमा नाम की महिला ने बताया कि उसके पांच साल, तीन साल और दो साल के तीन बच्चे हैं। बच्चे भूख से तड़प रहे थे लेकिन उनकी मदद किसी भी रिश्तेदार ने नहीं की। प्रेमा ने बताया कि उसने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।

प्रेमा ने बताया कि उसी दिन उसकी गली में बाल खरीदने वाला गुजरा। उसे विग बनाने के लिए बालों की जरूरत थी। उसकी आवाज सुनकर वह बाहर निकली और बाल के बदले पैसे देने की बात कही। इसके बाद उसने 150 रुपये में बाल बेच दिए।

https://twitter.com/madhavpramod1/status/1215555235252322304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1215555235252322304&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fmother-turns-her-hairs-from-head-to-feed-3-children-bought-food-by-selling-hair-for-150-rupees-2761429.html

प्रेमा ने बताया कि वह रोज परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या करने के बारे में सोचती है। सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल होने के बाद एक शख्स ने उसकी मदद करने की सोची। जी बाला नाम के इस शख्स ने सोशल मीडिया पर क्राउड फंडिंग के जरिए 1.45 लाख रुपये इकट्ठे किए और महिला को दे दिया। अब राज्य सरकार की ओर से भी महिला को विधवा पेंशन दिए जाने की पेशकश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button