भारत में Pixel 2 प्री बुकिंग शुरू, 11,999 रुपये का हेडफोन, कैशबैक के साथ मिल रहा और बहुत कुछ

गूगल ने पिछले महीने ही अपने फ्गैशपि स्मार्टफोन्स Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च किए हैं. अब Pixel 2 की प्री बुकिंग भारत में शुरू हो गई है. Pixel 2 की बिक्री नवंबर से शुरू होगी, जबकि Pixel 2 XL की बिक्री 15 नवंबर से शुरू हो रही है. कंपनी ने प्री ऑर्डर्स के साथ कई ऑफर भी रखे हैं.भारत में Pixel 2 प्री बुकिंग शुरू, 11,999 रुपये का हेडफोन, कैशबैक के साथ मिल रहा और बहुत कुछ

31 अक्टूबर से पहले प्री ऑर्डर करने पर 11,990 रुपये का सेनहाइजर ब्लूटूथ इयरफोन फ्री मिलेगा. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगा. इसकी शुरुआत 3,389 रुपये प्रति माह से है. इसके साथ ही अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदेंगे तो तो 8,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: #Video: जब ‘मुन्‍नी बदनाम हुई’ गाने पर विदेशी पुलिस जमकर लगाये ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

तीसरे ऑफर के तहत एयरटेल कस्टमर्स को छह महीने तक के लिए 120GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा.

कंपनी के मुताबिक रिलायंस जियो कस्टमर्स के लिए 14,999 रुपये का फायदा मिलेगा. इसमें 1 साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 750GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा जियो के ऐप्लिकेशन की कीमत कंपनी 9,999 रुपये बताती है जो इस ऑफर के तहत फ्री मिलेंगे. रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर अपने पुराने फोन को एक्स्चेंज करा के Pixel 2 और Pixel 2 XL पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं.

गूगल के मुताबिक ये सभी ऑफर्स फ्लिपकार्ट और गूगल के पार्टनर ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मिलेंगे. इनमें रिलायंस डिजिटल, क्रोम और दूसरे लीडींग रिटेल स्टोर्स शामिल हैं.

Pixel 2 की कीमतों की बात करें तो इसके 64GB वैरिएंट की कीमत 61 हजार रुपये है जबकि 128GB वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये है. Pixel 2 XL के 64GB वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये है जबकि Pixel 2 XL के 128GB वैरिएंट की कीमत 82,000 रुपये है.

Pixel 2 की खासियत

पिक्सल कैमरा में ऑगमेंटेड रिएलिटी फीचर सपोर्ट भी दिया गया है जिसमें AR स्टिकर भी शामिल है. यानी आप 3D कैरेक्टर्स और इमोजी को फोटो और वीडियो में जोड़ सकते हैं और किसी सीन को कैप्चर करते वक्त उन्हें आसपास मूव करते देख सकते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही दोनों में फ्रंट फेसिंग स्टिरियो स्पीकर्स के साथ OLED डिस्प्ले भी दिया गया है.

इस साल गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के कैमरों को भी बेहतर बनाया गया है. इन कैमरों में डुअल पिक्सल सेंसर दिया गया है. जो हर पिक्सल को दो में डिवाइड कर देगा. इससे iPhone 7 और 8 Plus जैसा पोट्रेट मोड में बर्ल्ड बैकग्राउंड पैदा किया जा सकता है. यानी दो कैमरों का काम ये डुअल पिक्सल सेंसर वाला कैमरा करके देगा.

दोनों स्मार्टफोन्स के रियर में 1.8 अपर्चर के साथ 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. गूगल के इन स्मार्टफोन्स में iPhone की तर्ज पर लाइव फोटोज वाला गूगल का वर्जन ‘मोशन फोटोज’ के नाम से दिया गया है. इसमें गूगल तीन सेकंड का क्लिप रिकॉर्ड करेगा और फाइल की तरह बंडल कर देगा.

गूगल ने फोन के स्क्रीन पर भी कुछ बदलाव किए हैं, जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है गया है वो है स्क्रीन के बॉटम में दिया गया सर्च बॉक्स. ये फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को भी सपोर्ट करेगा, जिससे नोटिफिकेशन और समय देखा जा सकेगा. स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन माइक्रोफोन भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: सिर्फ चंद मिनटो में Out of Stock, अब सबसे महंगा हुआ iPhone X

इसमें खास फीचर्स की बात करें तो गूगल लेंस भी दिया गया है, जिससे किसी भी सब्जेक्ट पर कैमरा प्वाइंट करते ही सब्जेक्ट की सारी जानकारियां बता देगा. इससे आसानी से ई-मेल एड्रेस, वाई-फाई पासवर्ड जैसी जानकारियां ली जा सकती हैं.

Back to top button