फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए कश्मीरी पंडितों के विभिन्न संगठनों ने उनके कथित राष्ट्र-विरोधी बयानों के खिलाफ जम्मू में आज प्रदर्शन किया।

पीएम मोदी का सबसे बड़ा ऐलान, खुशी से उछल जाएंगे सभी देशवासी

फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला पर देशद्रोह का मुकदमा चाहते है कश्मीरी पंडित

अभी-अभी: रूस ने नोटबंदी को लेकर भारत को दी बड़ी धमकी

ऑल पार्टिज माइग्रेंट्स कोऑर्डिनेशन कमेटी (एपीएमसीसी) के अध्यक्ष विनोद पंडित के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ‘राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी करना उनकी आदत में शुमार है।’ उन्होंने अब्दुल्ला की हालिया टिप्पणी पर उनके खिलाफ देश-द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा था कि वह अलगाववादियों के साथ हैं।

बड़ीखबर: नाेटबंदी पर ये बड़ी बात बोल गए पीएम, जनता हो जाएगी नाराज

उन्होंने कहा था, ‘हमें अपना दुश्मन ना मानें, हम नहीं हैं। लेकिन हम गलत रास्ते पर चलने को तैयार नहीं हैं। इसलिए मैं इस पाक जगह से आपसे कह रहा हूं कि आप (हुर्रियत) आगे बढ़ें, और जबतक आपके पांव सही रास्ते पर हैं और आप इस देश को सही तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं हम आपके साथ हैं।’ इस बीच प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में अशांति उत्पन्न करने वालों को नेकां समर्थन दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button