अभी अभी: पीएम मोदी को इन पार्टियों ने दी खुली चुनौती, कहा- एक महीने में पलट के रख देंगे पूरा…

ईवीएम में कथित छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाले नेताओं पर चुनाव आयोग ने सबसे तगड़ा प्रहार करते हुए इसमें गड़बड़ी साबित करने की खुली चुनौती दी है। आयोग ने 1 मई से 10 मई के बीच वैज्ञानिकों, तकनीक के जानकारों और राजनीतिक दलों को ईवीएम को हैक करने के लिए कहा है।
अभी-अभी: सीएम योगी ने सिखों के लिए कर दिया ये बड़ा ऐलान, यूपी क्या पूरे देश ने किया सलाम
आयोग ने यह फैसला कांग्रेस की अगुवाई में देश के 13 विपक्षी दलों के बुधवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने के बाद लिया है| विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से ईवीएम में कथित छेड़छाड़ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था।2009 में भी चुनाव आयोग इसी तरह की चुनौती दे चुका है। तब भी कोई भी वैज्ञानिक या राजनैतिक पार्टी ईवीएम को हैक नहीं कर पाया था।