अभी-अभी: सीएम योगी ने सिखों के लिए कर दिया ये बड़ा ऐलान, यूपी क्या पूरे देश ने किया सलाम

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैसाखी के मौके पर लखनऊ के गुरुद्वारे पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका।इस मौके पर सीएम ने कहा कि हमें गुरु तेगबहादुर से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण तक दे दिए।  उन्होंने कहा कि गुरु तेगबहादु देश के लिए समर्पित थे। 

अभी-अभी: योगी सरकार का यूपी के परिवारों के लिए सबसे बड़ा ऐलान, अब नहीं मिलेगा

उन्होंने कहा कि सिख धर्म में देश की रक्षा की है। यही नहीं सिख धर्म ने हमेशा हिंदू धर्म को बचाया है।   वहीं, गुरुद्वारे के सेवक मनमोहन सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को उन्होंने सीएम  उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी।
इस दौरान वैसाखी पर सीएम को गुरुद्वारे आने के लिए आमंत्रित किया था। सीएम को बताया गया कि इस गुरुद्वारे की स्थापना गुरु तेग बहादुर जी ने की थी। उनके अलावा खालसा पंथ की स्थापना करने वाले गुरु गोबिंद सिंह भी यहां रुके थे। 
मनमोहन सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे के इस ऐतिहासिक महत्व को जानकर सीएम ने तुरंत आने की हामी भर दी।
Back to top button