फोन पर आपत्तिजनक बातें कर रही पत्नी की, पति ने …..


युवती सरोजनीनगर के निजी अस्पताल में नर्स थी और युवक के घर में किराए पर रहने के दौरान दोनों में नजदीकी बनी। युवती ने कुछ दिनों पहले यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। इस पर युवक ने उससे शादी कर ली थी।
एसओ काकोरी रामनरेश यादव ने बताया कि गांव काजी खेड़ा में प्रेम पासी के मकान में एक जून से किराए पर रह रहे दीपक यादव ने बृहस्पतिवार देर रात अपनी पत्नी पिंकी यादव (23) को फर्श पर पटककर पीटा और दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पति-पत्नी में ऊंची आवाज में झगड़े पर आसपास के लोग जागे। पुलिस ने चौकीदार आमिर की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करके दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उसने कुबूला कि गर्मी के चलते वह छत पर सोया था। देररात लघुशंका के लिए उठा। कमरे से पत्नी की आवाज सुनाई दी।
वह किसी से मोबाइल पर आपत्तिजनक बातें कर रही थी। पति को देखते ही कॉल डिलीट कर दी। सख्ती से पूछताछ पर सिमकार्ड तोड़ डाला। इस पर उसने पिंकी को फर्श पर पटका और मार डाला। सूत्रों ने जानकारी दी कि हत्या के बाद दीपक ने पुलिस को कॉल की और खुद को कानून के हवाले कर दिया था।