अभी अभी: चुनाव से पहले केजरीवाल को लगा सबसे बड़ा झटका, पार्टी से बाहर हुए…

अभी अभी: अधिकारियों की इस गलती की वजह से, सभा छोड़ चले गये पीएम मोदी
पंजाब में ‘आप’ के प्रचार से दूर ही रहेंगे कुमार और खेतान!
सूत्रों के मुताबिक दोनों को पंजाब में इसलिए नहीं भेजा जा रहा क्योंकि उनसे कुछ विवाद जुड़े हैं। यही वजह है कि दोनों का नाम पंजाब के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं था। कुमार का नाम पंजाब लिस्ट में नहीं होने पर सवाल तो उठे थे लेकिन संजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि कुमार विश्वास पंजाब में प्रचार करेंगे। हालांकि अभी तक उनके कार्यक्रम तय नहीं किए गए हैं। उन्हें गोवा में प्रचार की जिम्मेदारी जरूर दी गई है। लिस्ट में उनका नाम 9वें नंबर पर है। आशीष खेतान को गोवा में भी मौका नहीं दिया गया है, जबकि आप के घोषणा पत्र बनाने में उनका अहम रोल समझा जाता है।
अभी अभी: मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला, भागकर जाइए पेट्रोल पंप
कुमार विश्वास का विवाद
पंजाब में इन दिनों 13 सेकेंड का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुमार विश्वास सरदारों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सामने से सरदार जी आए, यह पंजाब है, गर्मिला पंजाब। बोलो, इनसे किस विषय पर बातचीत करूं। मैंने कहा, ‘विषय की कोई आवश्यकता नहीं, मुस्कुराता हुआ जा, आंख मार कर पूछ कि 12 बजे क्या?’
इस पर सफाई
9 जनवरी को देर शाम डॉ. कुमार ने फेसबुक लाइव के जरिए अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि अक्सर, चुनाव से पहले ‘श्रीमति भावना जी’ काफी आहत हो जाती हैं। पिछले चुनाव में 48 से 52 सेकेंड की वीडियो लेकर आए थे, जो 2004-05 के समय का था। अब 130-13 सेकेंड का वीडियो लेकर आए हैं। इनकी बुद्धि कम होती जा रही है। इसकी मुझे फिक्र नहीं है। मैं किसी भी फर्जी से ज्यादा सेक्यूलर हूं। किसी फर्जी से ज्यादा राष्ट्रवादी हूं।
आशीष खेतान का विवाद
शुरुआत में पंजाब में चुनावी कार्यक्रमों में आशीष खेतान काफी नजर आते थे लेकिन युवा घोषणा पत्र जारी करने के दौरान विवादों में घिर गए। उन्होंने इसकी तुलना सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब और गीता से की थी। घोषणा पत्र में स्वर्ण मंदिर की तस्वीर के साथ ‘आप’ का चुनावी चिन्ह झाड़ू छपने के बाद काफी हंगामा हुआ था।
इस पर सफाई
आलोचनाओं के बाद खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी। पश्चाताप के लिए केजरीवाल ने और खेतान ने स्वर्ण मंदिर पहुंच कर झूठे बर्तन तक धोए थे। उस दौरान उन्होंने पूरी तरह सिख र्धम का पालन किया था। विवाद के बाद से आशीष खेतान को पंजाब में सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की हिदायत दी है।