नौशेरा में भारत ने दिखाया दम तो लड़ाकू विमान लेकर सियाचिन पहुंचे पाक के एयरचीफ

नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय आर्मी की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान हड़बड़ाया हुआ है. बुधवार सुबह सियाचिन के पास स्कर्दू में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान दिखाई दिये हैं. स्कर्दू पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका है. पाकिस्तानी वायुसेना अध्यक्ष सोहेल आमेन ने भी बुधवार को स्कर्दू का दौरा किया है.नौशेरा में भारत ने दिखाया दम तो लड़ाकू विमान लेकर सियाचिन पहुंचे पाक के एयरचीफ

पाकिस्तानी मीडिया की मानें, तो पाकिस्तान के सभी अहम एयरबेस को ऑपरेशनल मोड में लाया गया है. स्कर्दू दौरे पर आये पाक वायु सेना अध्यक्ष को सभी सभी जानकारियां मुहैया कराई गई. आमेन ने वहां पर कई अफसरों से बात भी की है. सोहेल आमेन ने खुद वहां पर मिराज जेट को उड़ाया.

बता दें कि मंगलवार को भारतीय सेना ने जानकारी दी की, सेना ने नौशेरा सेक्टर में सीमा पर पाकिस्तानी चौकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया है. सबसे खास बात ये है कि भारतीय सेना ने बाकायदा कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया है. यानी भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ अपने एक्शन का सबूत पेश किया है. सेना की इस कार्रवाई को पाकिस्ता के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है.

यह भी पढ़े: पाक में एक और सर्जिकल स्ट्राइक, PM मोदी के साथ अमेरिका ने किया वार

पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 9 मई को नौशेरा में 10 पाकिस्तानी पोस्टों को तबाह किया, तो वहीं 20-21 मई को नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी बंकरों को नष्ट किया गया है. वीडियो में पाकिस्तानी बंकर तबाह होते हुए नजर आ रहे हैं. पहाड़ियों के बीच बने इन बंकरों पर गोले दाग कर नष्ट किया गया, जिनसे धुंआ उठता हुआ नजर आ रहा है.

भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ किया जा रहा था. साथ ही सीमा पार से फायरिंग की जा रही थी. सेना ने बताया कि सीमा पार बने ये बंकर घुसपैठियों को कवर देते थे. ऐसे में इन बंकरों को अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए नष्ट करना जरूरी था.

बता दें कि 2016 में भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया था. सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत में विपक्षी दलों ने मोदी सरकार और सेना से सबूत की मांग की थी. ऐसे में इस बार सेना ने पूरी तैयारी के साथ पाकिस्तान के खिलाफ न सिर्फ एक्शन लिया बल्कि सबूत के तौर पर एक वीडियो भी जारी किया.

Back to top button