नोबेल पुरुस्कार विजेता मलाला की जीन्स देख लोग बोले- ‘अगली मिया खलीफा’

सोशल मीडिया ने जहां एक ओर लोगों को एक-दूसरें के करीब ला दिया हैं किसी भी तरह की जानकारी पाने का एक आसन जरिया बना दिया है. सेलिब्रिटीज और आम लोगो को एक दुसरे से जुड़ने का मौका दिया है. लेकिन इस तरह जुड़ना भी इन सेलिब्रिटीज या फेमस लोगो के लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमे जीन्स और जैकेट में एक लड़की है जो नोबेल विजेता मलाला जैसी दिखाई दे रही है.नोबेल पुरुस्कार विजेता मलाला की जीन्स देख लोग बोले- 'अगली मिया खलीफा'

इस फोटो को देखने के बाद पाकिस्तानी यूजर्स के बीच एक अलग ही तरह की बहस चल रही है जहां यह भी साफ नहीं है कि वह तस्वीर मलाला की है या नहीं इसके बावजूद लोगो ने मलाला के लिए गलत बोलना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ लोगो ने मलाला का सपोर्ट भी किया.

 

शुरू में यह तस्वीर पाकिस्तान के एक फेसबुक ग्रुप पर वायरल हुई थी. जिस पर लोगो ने अलग अलग तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद यह फोटो ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर वायरल हो रही है और लोगो के कमेंट्स का शिकार हो रही है. यहां तक कि इस फोटो के द्वारा मलाला युसुफजई को मिया खलीफा से कम्पेयर किया जा रहा है. दरअसल इस तसवीर को सियासत.पीके नाम के एक फेसबुक पेज से पोस्ट किया गया है.

ये भी पढ़े: लुधियाना में शाखा से लौटते वक्त RSS कार्यकर्ता को गोली मार उतरा मौत के घाट

इस फोटो के एक घंटे के अंदर 3 हाजर से भी ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के बाद इस फोटो को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जा रहा है. बता दें, महज 15 साल की उम्र में मलाला ने तालिबान से लोहा लिया था और साल 2015 में नोबेल प्राइज जीता था. 20 साल की मलाला फिलहाल, ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक्ट, फिलॉसफी और इकॉनमिक्स की पढ़ाई कर रहीं हैं

 
Back to top button