जानिए हिंदू योग का नाम सुनते ही क्यों मुस्लिम देशो में मचा हडकंप!

पहले की तरह अब की हवा में प्रदूषण की मात्रा ज्यादा देखने को मिलती है l जिससे हमें खुलकर साँस लेने में भी परेशानी होती है l हमें इसकी वजह से बहुत सी साँस से जुडी हुई, बीमारियो का शिकार होना पड़ता है l इसलिए बीमारियो से बचने के लिए हमें योग करने के लिए प्रेरित किया जाता है l जिससें हमारा शरीर स्वास्थ्य रहे और हमें किसी तरह कि कोई बीमारी न हो, लेकिन योग को लेकर भी कोई देश घबरा सकता है, इसके बारे में आपने शायद ही आपने सुना होगा l

देखिए : आखिर हिंदू योग का नाम सुनते ही क्यों मुस्लिम देशो में मचा हडकंप!

बड़ी खबर: भारत ने अभी-अभी पाकिस्तान को एक बार फिर याद दिलाई उसकी औकात, जब रोका भारत का रास्ता

योग करते समय हम इस बात पर ध्यान देते हैl कि क्या हमारे पैर सही दिशा में है, कही कोई गलती तो नहीं हो रही है l और कुछ लोग इस कश्मकश में रहते है l कि कही योग कक्षाओ में जाने से हमारा धर्म भ्रष्ट तो नहीं हो जाएगा l लेकिन हाल ही में मुस्लिम देशो के बारे एक चोकने वाला खुलासा हुआ है l जिसमें योग करने को इस्लाम के खिलाफ मानते है l जब अमरीका में रहने वाली एक मुस्लिम महिला फ़रीदा हमज़ा ने योग शिक्षक बनने का फ़ैसला किया l तो घर वालों ने इसका विरोध किया l

देखिए : आखिर हिंदू योग का नाम सुनते ही क्यों मुस्लिम देशो में मचा हडकंप!संसार में कई मुस्लिम, ईसाई और यहूदी भी योग को लेकर कई तरह के संदेह जता चुके हैl योग को हिंदू और बौद्ध धर्म से जुड़ी एक प्राचीन आध्यात्मिक साधना के रूप में देखते हैं l इसके आपको बहुत से उदाहरण भी आपको देखने को मिला जाएंगे l जैसे साल 2012 में ब्रिटेन में एक योग क्लास को चर्च ने प्रतिबंधित कर दिया था l अमरीका में भी प्रमुख पादरी योग को “शैतानी” बता चुके हैं और योगा लंदन’ की सह संस्थापक रेबेका फ्रेंच कहती हैं, योग एक व्यापक शब्द है और इस कारण कठिनाई होती है l

मुस्लिमों का कहना है कि मुस्लिम जिस तरह से प्रार्थना करते हैं, हमारी हर अवस्था एक यौगिक मुद्रा है l जो मुस्लिम योग से घृणा करते हैं, उन्हें योग के बारे में पता नहीं है l मुस्लिम प्रार्थना के समय अपनी बीच वाली उंगली और अंगूठे को मिलाते हैं यह योग मुद्रा की तरह है l लेकिन कुछ मुस्लिमो का कहना है, कि इससे इस्लाम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है l

देखिए : आखिर हिंदू योग का नाम सुनते ही क्यों मुस्लिम देशो में मचा हडकंप!

सामने आया सलमान की सौतेली माँ हेलन और सलमान खान का असली रिश्ता, सच्चाई जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे!

जो लोगो योग करते है l उनका कहना ये भी है, योग करने से मानसिक स्थिति में बहुत बदलाव होता हैl और साल 2013 के सितंबर में सैन डिएगो काउंटी कोर्ट ने फ़ैसला दिया, कि हालांकि योग की जड़ में धर्म है, लेकिन उसके संशोधित रूप का अभ्यास और स्कूलों में उसकी शिक्षा देना सही है l इसके अलावा आध्यात्मिक योग को मलेशिया में भी प्रतिबंध लगा दिया है l

अमेरिका में भी योग को एक नया रूप दे दिया गया है l लेकिन भारत में लोगो का कहना हैl कि योग करना हमारे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे बीमारियों से लड़ने में आसानी होती है l और आपका मानसिक संतुलन बना रहता है l कई देशो में योग करने पर बैन है l लेकिन अभी भी बहुत से देश योग को एक खेल के रूप में बढ़ावा दिया जाता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button