चुटकियों में चमक जाएगी आपकी किस्मत, तिजोरी में रखें ये एक चीज़…

हर धातु और रत्न का संबंध ग्रहों से होता है। ग्रहों की दशा को सही रखने के लिए लोग उस ग्रह से जुड़े रत्न और धातु को धारण भी करते है। इन्हें खरीदने से लेकर धारण करने तक एक निश्चित दिन भी होता है। अधिकतर धातु और रत्न को लेकर तो लोग काफी सतर्क रहते हैं, लेकिन जब बात सोने की आए तो उसके सिर्फ एक गहना तक ही मानते है, जबकि सोने को रखने का तरीका, पहनने का तरीका आदि सब कुछ हमारी जिंदगी को प्रभावित करता है।
ज्यादातर लोग सोने को श्रृंगार के लिए पहनते हैं और इस पर ध्यान नहीं देते है कि वो सोना उनकी जिदंगी को कितना प्रभावित करेगा। सोने को बाएं हाथ में पहनने से बचें। इस हाथ में सोना पहनने से जिंदगी में परेशानी आती है।
अधिकतर लोग सोने में इंवेस्ट करते हैं और खरीदकर तिजोरी में बंद कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो तिजोरी को सिर्फ उत्तर दिशा में ही रखें।
सोने को हमेशा लाल और पीले कपड़े में ही बांधकर रखें और इसके साथ कुछ केसर भी रखें। इससे समृद्धि आती है।
कहीं से सोना पाना शुभ नहीं अशुभ होता है। इससे खर्च बढ़ता है।