आज के दिन भूलकर भी ना करे ये 11 काम, अगर 1 भी किया तो आपके साथ हो सकता है कुछ बुरा
26 अप्रैल यानि आज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इसे मोहिनी एकादशी कहते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ विशेष काम नहीं करने चाहिए। इन्हें करने से पुण्य भी पाप में बदल जाते हैं और आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है।
1. जुआ खेलना
जुआ एक सामाजिक बुराई है। इसलिए सिर्फ एकादशी ही नहीं बल्कि कभी भी जुआ नहीं खेलना चाहिए।
2. रात में सोना
एकादशी की रात सोना नहीं चाहिए। पूरी रात जागकर भगवान विष्णु की भक्ति करनी चाहिए। इससे भगवान की कृपा मिलती है।
3. परनिंदा (दूसरों की बुराई)
परनिंदा करने से मन में दूसरों के प्रति कटु भाव आ सकते हैं। इसलिए इस दिन भगवान विष्णु का ही ध्यान करना चाहिए।
4. दातून करना
एकादशी पर दातून (मंजन) करने की भी मनाही है।
21 साल तक महाकाल इन 6 राशियों पर रहेंगे मेहरबान, कही इसमें आप तो नहीं
6. चुगली करना
चुगली करने से मान-सम्मान में कमी आ सकती है। इसलिए सिर्फ एकादशी ही नहीं अन्य दिनों में भी किसी की चुगली नहीं करना चाहिए।
7. चोरी करना
चोरी करना पाप है। इसलिए सिर्फ एकादशी ही नहीं अन्य दिनों में भी चोरी जैसा पाप कर्म नहीं करना चाहिए।
8. हिंसा करना
एकादशी के दिन किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करनी चाहिए। इससे मन में विकार आता है।
9. स्त्रीसंग
एकादशी तिथि बहुत ही पवित्र है। इस दिन स्त्रीसंग नहीं करना चाहिए साथ ही इस विषय के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।
10. क्रोध
एकादशी पर क्रोध भी न करें। अगर किसी से कोई गलती हो भी जाए तो उसे माफ कर देना चाहिए और मन शांत रखना चाहिए।
11. झूठ बोलना
झूठ बोलना व्यक्तिगत बुराई है। जो झूठ बोलते हैं, मान-सम्मान नहीं मिलता। इसलिए अन्य दिनों में भी कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए।