तमिलनाडु की CM पद की शपथ, शशिकला के सामने हैं 6 चैलेंज

चेन्नई.शशिकला नटराजन तमिलनाडु की नई सीएम होंगी। वे मंगलवार को पद की शपथ ले सकती हैं। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे मद्रास यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होने के आसार हैं। बता दें कि जयललिता के निधन के ठीक दो महीने बाद रविवार को हुई AIADMK विधायक दल की मीटिंग में शशिकला को नेता चुना गया था। इसके बाद मौजूदा सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम ने अपना इस्तीफा गवर्नर सी. विद्यासागर राव को भेजा था, जो सोमवार को मंजूर हो गया। शशिकला 9 महीने में राज्य की तीसरी सीएम होंगी। फिलहाल उनके सामने 6 चुनौतियां हैं। वीडियो पार्लर चलाने से लेकर सीएम चुने जाने तक का सफर……तमिलनाडु की CM पद की शपथ, शशिकला के सामने हैं 6 चैलेंज
 
– शशिकला ने कभी वीडियो पार्लर चलाने से लेकर सीएम चुने जाने तक का सफर तो तय कर लिया है, लेकिन उनके सामने कई चैलेंज आ सकते हैं।
– वे जयललिता जैसी लोकप्रिय नहीं हैं। उनके जैसा जन समर्थन भी शशिकला के पास नहीं है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी इनका नाम है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते फैसला सुनाएगा।
– इतना ही नहीं, उन पर जयललिता को जहर देने का आरोप भी लग चुका है।
 
शशिकला के सामने 6 चुनौतियां…
 
1. जयललिता जैसी लोकप्रियता नहीं, इसलिए मुश्किल ज्यादा
– शशिकला का प्लस प्वाइंट सिर्फ जया की करीबी होना है। जया जैसा जनाधार और स्टेट्समैनशिप यानी सियासी गुर उनके पास नहीं है।
– गांवों और गरीबों में बेहद कम फेस वैल्यू है। चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ ट्यूनिंग बेहद मुश्किल होगी।
– शशिकला थेवर समुदाय से हैं, जो बड़ा वोट बैंक है। पन्नीरसेल्वम भी थेवर हैं। शशिकला को कम फायदा होगा।
 
2. चुनाव तक फूट को रोकना होगा
– शशिकला पहले भी पावर सेंटर थीं। अभी विधायक चुनाव नहीं चाहते। उनके पास अभी जिताऊ चेहरा नहीं है। लेकिन साढ़े 3 साल बाद चुनाव हैं।
– थंबीदुरई, पन्नीरसेल्वम, वीएस चंद्रलेखा जैसे बड़े चेहरे विद्रोह कर सकते हैं। संभव है ये जया की रिश्तेदार दीपा के नेतृत्व में नया मोर्चा खोल दें।
 3. 45 साल पुरानी पार्टी की तीसरी बड़ी नेता बन पाएंगी?
– जया की मौत के 62 दिन बाद ही शशिकला सत्ता के शीर्ष पर पहुंच गईं। जबकि जया को एमजीआर की मौत के 13 महीने बाद पार्टी का सबसे बड़ा पद मिला था।
– 1972 में एमजीआर ने डीएमके से अलग हो अन्नाद्रमुक बनाई थी। दाे ही नेता रहे। एमजीआर और जया। 45 साल बाद पार्टी में अब शशिकला तीसरा बड़ा चेहरा होंगी। लेकिन उन्हें एमजीआर और जया जैसे अपना राजनीतिक कद बढ़ाना होगा।
 
4. वोटरों के बीच निगेटिव इमेज से बचना होगा, कभी लगा था जहर देने का आरोप
– शशिकला दो दशक तक जयललिता की परछाईं की तरह रहीं। लेकिन 2011 में आरोप लगा कि शशिकला ने पति नटराजन को सीएम बनाने के लिए जयललिता को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की।
– इसके बाद जयललिता ने शशिकला को अपने घर और पार्टी से निकाल दिया। यह अलगाव 100 दिन चला। शशिकला के माफी मांगने पर जयललिता ने उन्हें दोबारा दोस्त के तौर पर अपना लिया।
– जब जयललिता का निधन हुआ तो शशिकला ने ही भतीजे दीपक के साथ अंतिम संस्कार की रस्में निभाई। सीएम पन्नीरसेल्वम की बजाय शशिकला अम्मा के ज्यादा नजदीक नजर आईं।
– वोटरों के बीच यही इमेज मजबूत करनी होगी।
 
5. DMK से सीधी लड़ाई, स्टालिन से मुकाबला और BJP से चुनौती
– शशिकला को डीएमके के वर्किंग प्रेसिडेंट एमके स्टालिन से कड़ी टक्कर मिलेगी। स्टालिन का कहना है कि शशिकला लोगों की इच्छा के विरुद्ध सीएम बन रही हैं। जनता हो या जयललिता, शशिकला किसी की पसंद नहीं हैं।
– शशिकला के सामने चुनौती बीजेपी की तरफ से भी आ सकती है। पन्नीरसेल्वम के सीएम बनने तक बात ठीक थी, लेकिन शशिकला का सीएम बनना बीजेपी को परेशानी में डाल सकता है। जयललिता के निधन के बाद बीजेपी उम्मीद कर रही थी कि वे एआईएडीएमके को आसानी से अपने पाले में कर सकती है।
 
6. आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनाएगा फैसला
– सुप्रीम कोर्ट आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनाएगा फैसला। इसमें जयललिता के साथ शशिकला का भी नाम है।
– आरोप था कि जयललिता और शशिकला ने 1991 से 1996 तक सीएम पद पर रहते हुए 66.44 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति इकट्ठा की थी।
– बाद में बेंगलुरु कोर्ट में मामला चला। मई 2015 में कोर्ट ने इस मामले में बरी कर दिया। बाद में कांग्रेस सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चैलेंस किया।
– इससे पहले 2014 में बेंगलुरु की एक कोर्ट ने दोनों को इस मामले में दोषी पाया था और चार साल की सजा सुनाई थी। इस कारण जयललिता को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था।
 
कौन हैं शशिकला?
– तमिलनाडु में तंजौर जिले के मन्नारगुडी गांव में जन्मीं शशिकला को बचपन में स्कूल जाने के बजाए फिल्में देखना ज्यादा पसंद था।
– माता-पिता ने एम. नटराजन के साथ उसकी शादी कर दी। नटराजन तब सीएम एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) की करीबी माने जाने वाली आईएएस और कुड्‌डालोर की डिप्टी कमिश्नर वीएस चंद्रलेखा के पीआरओ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button