लोकसभा में कांग्रेस ने ई.अहमद की मौत के मुद्दे पर किया हंगामा

लोकसभा में सांसद ई.अहमद की मौत के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। 12 बजे के बाद सदन की कार्रवाई दोबारा शुरू हुई। सदन के शुरू होने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सरकार के खिलाफ हो रहे केरल के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, जब्त होगी सहारा की करोड़ों की संपत्ति
वहीं केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने दावा किया कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है सरकार इस मुद्दे पर पक्ष रखने को तैयार है। डॉक्टरों ने अपना बेहतर किया, समझ में नहीं आता कि आखिरकार मुद्दा क्या है?