जानें किस काम आता है दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप, कीमत जानकर बंद हो जाएगी आपकी बोलती

आजतक आपने लेपटॉप की कई तरह की साइज देखि होंगी लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप देखा है? अगर नहीं, तो देख लीजिए। इस लैपटॉप को बनाने में महज सात दिन लगे हैं और इसमें कुल 85 डॉलर यानी करीब छह हजार रुपये खर्च हुए हैं। पॉल क्लिंगर नाम के अमेरिकी आईटी इंजीनियर ने इस लैपटॉप को बनाया है, जिसे दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप माना जा रहा है।

इस अनोखे लैपटॉप की स्क्रीन महज एक इंच की है, जबकि इसका डिस्पले 0.96 सेंटीमीटर का है। इसे बनाने वाले ने लेनोवो के थिंकपैड की तर्ज पर इसका नाम ‘थिंक टिनी’ रखा है। दुनिया के इस सबसे छोटे लैपटॉप में किसी बड़े लैपटॉप की तरह ही सारे जरूरी बटन मौजूद हैं।

बेडरूम में ली गई सेल्फी ने लड़की को पहुंचाया जेल, मामला जानकर पुलिस को भी आ गया चक्कर..

इसमें 300 एमएएच की बैट्री भी लगी है, जिसे चार्ज भी किया जा सकता है। इस मिनी लैपटॉप की खास बात ये है कि इसमें गेम भी खेला जा सकता है। इसके लिए कीपैड के बीच में लाल रंग का ट्रैक पॉइंट स्टाइल कर्सर कंट्रोलर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button