जानें आजकल की लड़कियां हाथों के साथ इन अंगों पर भी क्यों लगवा रही है मेहंदी, जरुर पढ़े पूरी खबर

महिलाओं के जीवन में के मेहँदी का बहुत महत्व होता है। ज्यादातर महिलाये इसे अपनी खूबसूरती और फैशन के लिए लगाती है तो कई जगह यह रश्मे मणि जाती है। शादी में मेहँदी की एक खास रस्म होती है। यह माना जाता है कि यदि हाथो में लगाई गई मेहँदी अच्छी रचती है तो इसका मतलब है कि उस जोड़े के बीच प्यार बहुत है। 

लेकिन जब मेहँदी ना रचे तो इसका मतलब यह तो नही कि उनके बीच प्यार नहीं है। अब बदलते दौर में मेहँदी लगाने की परिभाषा भी बदलती नजर आ रही है। पहले मेहँदी हाथो और पैरो में ही लगाई जाती थी लेकिन धीरे-धीरे मेहँदी का यह खुमार महिलाओं या लड़कियों के सिर चढ़ने लगा था लेकिन हद तो तब हो गयी जब एक महिला ने अपने किसी भी पार्ट को नही छोड़ा।
SBI ने 50 पैसे चुकाने के लिए भेजा नोटिस, अधिकारी कुर्सी छोड़कर हुए रफूचक्कर
अब जाकर तो मेहँदी का यह नशा कही और ही चढ़ गया है। हाल ही में हमारे सामने कुछ ऐसी तस्वीरें आई है जिन्हें देखकर लगता है कि अब मेहँदी भी अपनी सीमा लांघकर अपना रंग दिखाने वाली है। इस महिला ने ना केवल अपने पेट पर बल्कि साथ ही अपनी जांघ और कूल्हों पर भी मेहँदी से आर्ट वर्क किया हुआ है।