जब बेटी को दूसरे धर्म में शादी करने की दी इजाजत, मस्जिद कमेटी ने पूरे परिवार का किया बहिष्कार

केरल में एक मुस्जिद कमेटी ने एक मुस्लिम परिवार का बहिष्कार कर दिया है… केरल के मल्लापुरम में मुस्जिद कमिटी ने लोगों से एक मुस्लिम युवक और उसके परिवार का बहिष्कार करने को इसलिए कहा है क्योंकि उसने अपनी बेटी को ईसाई लड़के से शादी करने दी। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 18 अक्टूबर को मदारूल इस्लाम संघम महाल्लु कमेटी ने यह सर्कुलर जारी किया।
इस सर्कुलर में कहा गया है कि कमेटी का कोई भी सदस्य उनके परिवार की मदद न करे। इस परिवार का समाजिक रूप से बहिष्कार किया जाए।
आपको बता दें, यूसेफ नाम के शख्स ने अपनी बेटी जसीला की शादी टिस्को टोमी से करवाने की इजाजत दे दी थी। वहीं दोनों ने आपसी सहमति से 19 अक्टूबर को शादी रजिस्टर करा ली। उनकी बस यही गलती थी कि उन्होंने इस शादी में खून-खराबा, रोक-टोक जैसी चीजों को न चुनते हुए शांति से शादी में अपनी सहमति दे दी।