चीनी मीडिया का दावा, चीन से और पीछे हुआ भारत-

पीएम नरेंद्र मोदी के पांच साल के कार्यकाल में भारत कई मामलों में चीन से पीछे हो गया है. चीन की सरकारी मीडिया में यह दावा किया जा रहा है. भारत में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में चीनी मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट आना दिलचस्प है.

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पश्चिमी मीडिया में इस तरह की बातें हो रही हैं. यह सच भी है कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चीन और भारत के बीच खाई काफी बढ़ी है. साल 2018 में चीनी अर्थव्यवस्था का आकार 13.6 लाख करोड़ डॉलर का था, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2.8 लाख करोड़ डॉलर का था.’

अखबार ने कहा है, ‘भारत यदि इस खाई को पाटना चाहता है तो उसकी सालाना आर्थ‍िक वृद्धि दर चीन से कई गुना होनी चाहिए. लेकिन चीन की तेज बढ़त दर को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि भारत यह हासिल कर पाएगा.’

श्रीलंका के कई हिस्‍सों में मस्जिदों और मु‍सलमानों की दुकानों पर हमले, लगा कर्फ्यू.. सोशल मीडिया बैन

गौरतलब है कि साल 2014 में चीनी अर्थव्यवस्था का आकार 10.38 लाख करोड़ डॉलर का था, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2.04 लाख करोड़ डॉलर का था. यानी 2014 में दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के आकार में करीब 8.34 लाख करोड़ का अंतर था जो 2018 में बढ़कर 10.8 लाख करोड़ डॉलर का हो गया.

आकड़ों पर संदेह

अखबार के अनुसार, मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 2014 से 2018 के बीच भारत की औसत जीडीपी 6.7 फीसदी से ज्यादा हो गई है, लेकिन इन आंकड़ों पर कई सांख्यिकी वजहों से संदेह किया जा रहा है. मोदी सरकार ने जीडीपी की गणना के तरीके और बेस ईयर को ही बदल दिया है. इसलिए नए आंकड़ों को हमेशा ही संदेह की नजरों से देखा जाता है.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यहां त‍क कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी इन आंकड़ों पर संदेह जताया है. यानी अगर मूल सांख्यिकीय तरीकों को अपनाया जाए तो मोदी सरकार के दौरान जीडीपी में ग्रोथ लगभग उतना ही रहा है, जितना कि पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार में था’

ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि मोदी सरकार जब सत्ता में आई तो उसके सामने काफी अनुकूल माहौल था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी गिर गई थीं. इसकी वजह से महंगाई पर भी अंकुश रहा. इसकी वजह से मोदी सरकार को काफी फायदा हुआ. लेकिन नोटबंदी और जीएसटी जैसे सुधारों से कुछ भ्रम हुआ और शॉर्ट टर्म में इसका अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर हुआ.

अखबार ने कहा, ‘मैन्युफैक्चरिंग के मामले में भी दोनों देशों के बीच खाई बढ़ रही है. पिछले पांच साल में भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कुछ खास प्रगति नहीं हुई है. मोदी सरकार के राज में अर्थव्यवस्था बिना रोजगार के बढ़ रही है. मोदी ने हर साल एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सच तो यह है कि बेरोजगारी की दर काफी ऊंची है.

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2014 से अब तक सिर्फ 2017 को छोड़कर हर साल भारत जीडीपी ग्रोथ के मामले में चीन से आगे रहा है. साल 2018 में भारत ने अर्थव्यवस्था के मामले में फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया भर में छठे स्थान पर पहुंच गया. भारत ने कई उपलब्ध‍ियां हासिल की हैं, लेकिन जानकारों का मानना है कि चीन से आगे बढ़ना अभी भारत के लिए बहुत मुश्किल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button