गुजरात में चुनावी बिगुल बजने बाद अल्पेश और हार्दिक को छोड़ कांग्रेस का फोकस अब जिग्नेश पर

गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की सारे विरोधी को एक करने की कोशिश कुछ कुछ रंग लाती नजर आ रही है. एक तरफ राज्य में बड़े ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी अपनी तरफ नरम कर दिया है. यही वजह है कि अब कांग्रेस ने अपना फोकस तीसरे मजबूत युवा नेता जिग्नेश मेवानी की ओर कर दिया है. कांग्रेस उन्हें अपने साथ जोड़ने की पूरी तैयारी कर रही है.गुजरात में चुनावी बिगुल बजने बाद अल्पेश और हार्दिक को छोड़ कांग्रेस का फोकस अब जिग्नेश पर

गुजरात में युवा दलित नेता के तौर पर जिग्नेश मेवानी ने अपनी पहचान बनाई है. जिग्नेश पेशे से वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. ऊना में गोरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई के खिलाफ हुए आंदोलन जिग्नेश ने नेतृत्व किया. ऐसे में कांग्रेस उन्हें अपनी तरफ लाकर दलितों को अपने साथ करना चाहती है.

आपको बता दें कि गुजरात में युवा दलित नेता के तौर पर पहचान बनाने वाले जिग्नेश मेवानी का दिल कांग्रेस के लिए नरम और बीजेपी के लिए कड़ा रुख अख्तियार किए हुए है. अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होते वक्त आजतक से जिग्नेश मेवानी ने कहा था कि वह इस बार बीजेपी को किसी भी हाल में हराना चाहते हैं. पंचायत आजतक पर भी जिग्नेश ने कहा था कि इस बार के गुजरात विधानसभा के चुनाव में जाति के नाम पर वोट नहीं पड़ेगा, बल्कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: सेना और रेलवे मिलकर बनाएंगे एलफिंस्टन ब्रिज, जायजा लेने पहुंचे निर्मला-पीयूष-फडणवीस

ऐसे में जिग्नेश अगर कांग्रेस का दामन पकड़ ले तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए. हालांकि जिग्नेश ने यह भी कहा है कि दलित आंदोलन का मकसद का सत्ता नहीं है. हमारा संघर्ष जातिमूलक समाज की स्थापना है. उन्होंने कहा था कि हम बस गुजराती बनकर सवाल उठा रहे हैं.

अल्पेश और हार्दिक की तरह जिग्नेश भी बीजेपी के खिलाफ हुए आंदोलन का चेहरा हैं. ‘आजादी कूच आंदोलन’ में जिग्नेश ने 20 हजार दलितों को एक साथ मरे जानवर न उठाने और मैला न ढोने की शपथ दिलाई थी. जिग्नेश की अगुवाई वाले दलित आंदोलन ने बहुत ही शांति के साथ सत्ता को करारा झटका दिया था. इस आंदोलन को हर वर्ग का समर्थन मिला. आंदोलन में दलित मुस्लिम एकता का बेजोड़ नजारा देखा गया था. सूबे में करीब 7 फीसदी दलित मतदाता हैं.

कांग्रेस ने दिया था न्योता

गुजरात चुनाव की घोषणा होने से पहले ही कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला दिया था. कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल समेत दूसरे युवा नेताओं को साथ आने का न्योता दिया था. इस न्योती को स्वीकार करते हुए जहां सबसे पहले अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का दामन थामा. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के बीच सहमति बनती नजर आ रही है. साथ ही जिग्नेश में कांग्रेस के प्रति नरम रुख रखा हुआ है.

ये भी पढ़ें: ममता के साथ अब स्वामी भी उतरे विरोध में, बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा

कांग्रेस ने मानी हार्दिक की 4 शर्तें  

आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख को लेकर अल्टीमेटम देने के बाद हार्दिक पटेल अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक पटेल ने कहा है कि 3 नवंबर को सूरत में होने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा का वह न  ही समर्थन करेंगे, न ही विरोध. सोमवार को पाटीदारों के साथ कांग्रेस नेताओं ने मीटिंग की. मीटिंग के बाद हार्दिक ने बताया कि पटेल समाज के पांच में से 4 मुद्दों पर कांग्रेस से सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि पाटीदार 7 नवंबर तक आरक्षण पर कांग्रेस के प्लान का इंतजार करेंगे. हार्दिक ने ये भी कहा कि राहुल गांधी खुद इस मामले में बात करना चाहते हैं तो हम जाकर बात करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button