करोड़ों ग्राहकों को SBI ने दिया बड़ा झटका, की ये बड़ी कटौती

अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, एसबीआई ने फिक्‍सड डिपॉजिट यानी FD पर ब्‍याज दरों में 0.15 फीसदी से 0.75 फीसदी तक की कटौती की है.

इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को एफडी पर ब्‍याज पहले के मुकाबले कम मिलेगा. बैंक का यह फैसला करोड़ों ग्राहकों के लिए झटका है. बहरहाल, आइए जानते हैं कि एसबीआई ने ब्‍याज दरों में कितनी कटौती की है.

एसबीआई ने 7 से 45 दिन के लिए एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया है. इसी तरह 46 दिन से 179 दिन के लिए एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज देगा. वहीं बैंक के ग्राहकों को 180 दिन से 210 दिन के लिए एफडी पर 5.80 फीसदी ब्याज मिलेगा. जबकि 1 साल तक के लिए एफडी पर बैंक 6.80 फीसदी ब्याज देगा.

92 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, जानें बचपन से लेकर आज तक का उनका सफर

अगर 1 साल से 2 साल तक की बात करें तो एफडी पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. जबकि 2 साल से 3 साल तक, 3 साल से 5 साल और 5 से 10 साल के लिए एफडी पर बैंक 6.25 फीसदी ब्याज देगा.

इसी तरह सीनियर सिटीजन के लिए भी एफडी ब्‍याज दरों में कटौती की गई है. बैंक ने सीनियर सिटीजन को 7-45 दिन तक की डिपॉजिट पर  5.00 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. वहीं 1 साल से 2 साल, 2 साल से 3 साल , 3 साल से 5 साल और 5 से 10 साल के लिए एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 6.75 फीसदी ब्याज देगा.

यहां बता दें कि SBI ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 8 महीने में 7वीं बार ब्याज दरें घटाईं है. एसबीआई की फिक्‍सड डिपॉजिट की नई दरें 10 नवंबर 2019 से लागू होंगी.

हालांकि एसबीआई ने होम या ऑटो लोन लेने वाले ग्राहकों को राहत भी दी है. बैंक ने मार्जिनल लेंडिग रेट यानी एमसीएलआर को घटा दिया है.

दरअसल, बैंक ने एक साल के एमसीएलआर में 0.5 फीसदी की कटौती की है. इसके बाद यह दर 8.05 फीसदी से कम होकर आठ फीसदी हो गई है. एसबीआई के इस फैसले का मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को सस्ते में होम या ऑटो लोन मिलेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button