कमाई का नया रिकॉर्ड बना सकती है विकी-यामी की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
यामी गौतम और विकी कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी को ही रिलीज हुई विवादित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर भारी पड़ रही है. फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए, वहीं एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने 4.5 करोड़ की कमाई है. तीसरे दिन यानी रविवार को उरी बड़ी कमाई कर सकती है. फिल्म में विकी की अदाकारी और आदित्य धर के निर्देशन को काफी सराहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तीसरे दिन 10-12 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कमाए हैं.
बॉलीवुड हंगामा ने अनुमान लगाया था कि पहले वीकेंड में ये फिल्म 12 करोड़ के आसपास कमाई कर लेगी, लेकिन पहले ही दिन फिल्म ने 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. इस हिसाब से फिल्म आगे भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है. यामी और विकी की ये फिल्म सितंबर 2016 में उरी स्थित सेना के बेसकैंप पर हुए हमले पर आधारित है. इस हमले के जवाब में भारत ने 10 दिन के भीतर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक जवाबी हमला किया था. फिल्म ने यामी एक इंटेलीजेंस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं.