महिलाओं से रेप को लेकर क्या सोचती है कटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का मानना है कि महिलाओं को मैरिटल रेप के मामले पर खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए। यह सब चुपचाप सहन नहीं करना चाहिए। कटरीना ने कहा कि कई बार तो पढ़ी-लिखी महिलाएं भी सामाजिक मूल्यों को बनाए रखने के उद्देश्य से ऐसे मामलों पर चुप्पी साध लेती हैं।
वीडियो: जब रेखा ने अमिताभ से कहा ‘परदेसिया ये सच है पिया…
कटरीना कैफ की महिलाओं से अपील इन मामलों में खुलकर रखें अपनी बात
33 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि शिक्षित महिलाएं भी हिंसा को चुपचाप सहन कर लेती हैं। वो समाज में अपनी इज्जत कम होने की बात को लेकर यह सब सहन करती हैं, इसलिए इन मामलों में अपनी आवाज नहीं उठाती। ऐसे में मैरिटल रेप को क्राइम मानने में चूक हो जाती है।’
video: पर्दे के पीछे ये सब भी करती है सनी लिओनी
कटरीना ने कहा, ‘ मैं महिलाओं से अपील करना चाहूंगी कि वो इन मामलों में खुलकर अपनी बात रखें। खुद को कमजोर आंकना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हम किसी भी मामले में कमजोर नहीं हैं।’
आपको बता दें कि कटरीना कैफ वीयूनाइट कांफ्रेंस में अपने विचार रख रही थीं। यूएन वुमन्स और आईएमसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया था।
लिंग असमानता के मुद्दे पर कटरीना ने कहा ‘हर दिन महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की कहानी बेहद चौंकाने वाली होती है। मैं केवल कल्पना ही कर सकती हूं कि कितने ही क्राइम ऐसे होते होंगे जिनकी रिपोर्ट नहीं होती।’
कटरीना कैफ की पिछली रिलीज हुई फिल्म ‘बार बार देखो’ थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही कर पाई थी। कैट की अगली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ होगी जिसमें रणबीर कपूर भी नजर आएंगे। इसका प्रमोशन अभी शुरू नहीं हो पाया है।