इतने वर्षो से आप देख रहे है popular शो CID, लेकिन दुनिया नहीं जानती है इसके पीछे का ये बड़ा मकसद..

दर्शक आप पिछले 20 वर्षो से सोनी टीवी के सबसे popular शो CID को देखते है आ थे , CID की शुरुवात सन 1998 हुयी थी ,इस शो ने 27 जनवरी को अपने 20 वर्ष पूरे किये है | इसी के साथ इस टीवी शो का नाम लिमका बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और गिनीज वर्ल्ड में शमिल किया गया है | साथ इस शो के कुछ पोपुलर डायलाग भी फेमस है जिनमे ‘कुछ तो गडबड है दया’ सबसे फेमस डायलाग है | आइये जाने है इस शो से जुडी कुछ खास बातों के में |

शिवा जी साटम – ACP प्रद्युमन –  67 वर्षीय अभिनेता शिवा जी साटम शो में मुख्य भूमिका है , शिवा जी साटम ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया में कैशियर की नौकरी भी की है ,वे करीब 40 बॉलीवुड फिल्मो में भी काम कर चुके है | इनके एक बेटा और एक बेटी है |

इस एक्ट्रेस की दो शादी से अनजान है फैंस, सर्जरी करवाकर बिगाड़ चुकी है चेहरा!

दयानन्द शेठ्ठी – दया – शो के दुसरे सबसे अहम रोल की बात करें तो वो है दया का लेकिन इनका असली नाम भी दयानन्द शेठ्ठी है शो में ये सीनियर इंस्पेक्टर की भुमिक है , दया भी बॉलीवुड की कुछ फिल्मो में काम कर चुके है , दया की पत्नी का नाम स्मिता और बेटी वीवा मुंबई में रहते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button