RBI ने दिया बड़ा झटका, दो लाख जमा हैं तो बंद होगा अकाउंट

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत जिन लोगों ने अपने अकाउंट से पैनकार्ड को लिंक नहीं किया होगा और उनके अकाउंट का बैलेंस पांच लाख से ज्यादा होगा उन्हें बंद कर दिया जाएगा।
बड़ी खबर: ऐक्सिस बैंक होगा बंद, मोदी सरकार ने तैयार किया ताला
इन बैंकों ने देश से बाहर पहुंचाए 12,357 करोड़ रुपए; दिया पीएम मोदी को सबसे बड़ा धोखा
यानी फार्म नंबर 60 भरे बिना उस अकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकेगा न आगे जमा किया जा सकेगा। आगे कहा गया है कि जिन लोगों ने 9 नवंबर के बाद अकाउंट में दो लाख से ज्यादा की रकम जमा करवाई होगी और पैन कार्ड नहीं लिंक किया होगा। उनके अकाउंट को तबतक के लिए बंद कर दिया जाएगा, जब तक उससे पैन कार्ड को नहीं लिंक किया जाता या फिर फॉर्म नंबर 60 नहीं भरा जाता।
अभी अभी: कैशलेस होने पर मोदी सरकार देने जा रही एक करोड़ रूपये
आरबीआई का यह फैसला बहुत से लोगों की नींद उड़ा सकता है। जिन लोगों ने सही तरीके से टैक्स नहीं भरा है उनके लिए मुसीबत हो सकती है।
Deposits made after Nov 9 exceeding 2 lakhs, without having pan no will not be operated till linked to pan or submission of form 60: RBI
— ANI (@ANI_news) 16 December 2016