‘अम्मा’ के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, कहा…’भारत ने एक बहादुर बेटी को खोया’
अभिनेत्री से राजनीति में कदम रखने वाली तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। ‘अम्मा’ के निधन पर फिल्म जगत ने भी शोक जताया।
ऐसे ही नहीं निकलते किसी के आंसू, गरीबों की मसीहा थीं जयललिता
फिल्म जगत के सुपरस्टार रजनीकांत, महानायक अमिताभ, शत्रुघ्न सिन्हाजैसे कई मशहूर हस्तियों ने ‘अम्मा’ के निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शोक जताया।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने अम्मा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्विट किया, ‘सिर्फ तमिलनाडु ने ही नहीं, बल्कि भारत ने एक बहादुर बेटी को खो दिया है।’
बड़ी खबर: नहीं रही तमिलनाडु की सीएम जयललिता…
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वह इकलौती ऐसी सीएम थीं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा का 100वां साल धूमधाम से मनाया था। काफी प्रशंसनीय!!’
T 2463 – Jayalalitha ji the only CM of a State that celebrated 100 years of Indian Cinema .. from all regions .. most admirable ! pic.twitter.com/W2pcsVKhYL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 5 December 2016
अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विट में कहा, ‘अम्मा के निधन पर गहरा दुख.. वह हमेशा तमिलनाडु के पक्ष में राज्य और केंद्र के लिए काम करती थीं.. अम्मा के प्रति हार्दिक संवेदना..!
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘जयललिता के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ… उनकी आत्मा को शांति मिले..।’
सुपर स्टार रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष ने लिखा, ‘क्रढ्ढक्क.. अम्मा.. तमिलनाडु की राजनीति में सबसे प्रेरणादायक युग का अंत हो गया… #IronLady. #Shattered #empty #darkday’