अमेरिका में भारतीय मूल के ऊबर कार चालक को महिला यात्री के अपहरण के आरोप में 3 साल की सजा

अमेरिका में भारतीय मूल के ऊबर कार चालक को महिला यात्री के अपहरण और उसे सूनसान जगह पर छोड़ने के लिये तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है. उसे 3000 से भी अधिक डॉलर का जुर्माना देने का भी आदेश दिया गया है. न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अटॉर्नी ज्यॉफ्री बरमैन ने कहा कि न्यूयॉर्क में रहने वाले हरबीर परमार (25) को इस साल मार्च में अमेरिका के जिला न्यायाधीश विन्सेंट ब्रिसेटी के समक्ष दोषी ठहराया गया था, जिन्होंने उसे अपहरण और धोखाधड़ी के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई थी.
हरबीर को जेल की सजा के अलावा, रिहा होने के बाद तीन साल तक निगरानी में रहना होगा. उसे 3,642 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना देने का आदेश भी दिया गया है. मामले की सुनवाई के दौरान दिये गए अभ्यारोपण और बयानों के अनुसार उबर के लिये काम करने वाले वाहन चालक हरबीर ने न्यूयॉर्क में एक महिला यात्री को अपने वाहन में बैठाया जो न्यूयॉर्क शहर के उपनगर व्हाइट प्लेन्स जाना चाहती थी.
चीन ने जी-20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक व्यवस्था पर मंडरा रहे खतरे को लेकर किया आगाह
ऐसे में जब महिला यात्री वाहन की पीछे की सीट पर सो गई तो हरबीर ने ऊबर मोबाइल ऐप में यात्री का गंतव्य स्थान बदलकर मैसाच्यूसेट्स के बोस्टन में एक जगह कर दिया और उसी स्थान की ओर बढ़ने लगा. महिला जब जागी तो वाहन कनेक्टीकट में था. महिला ने व्हाइट प्लेन्स या पुलिस थाने जाने का अनुरोध किया, लेकिन हरबीर नहीं माना. इसके बजाय वह महिला को कनेक्टीकट में एक राजमार्ग के किनारे छोड़ गया. इसके बाद वह नजदीकी सुविधा केन्द्र पहुंची और मदद मांगी.