अभी-अभी: पाकिस्तान ने छोड़ी दिल्ली उड़ाने वाली परमाणु मिसाइल, मचा हड़कंप

भारत के हथियारों से डरे पाकिस्तान ने आनन फानन में बड़ा कदम उठाया है। उसने अपनी परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है।पाकिस्तान ने स्वदेश में निर्मित एक क्रूज मिसाइल के परिष्कृत संस्करण का को सफल परीक्षण किया। 700 किलोमीटर तक की दूरी की मारक क्षमता वाली इस क्रूज मिसाइल की पहुंच में कई भारतीय शहर आते हैं।

सावधान: अगर आपके पास हैं दो बैंक अकांउट हैं तो इस तरह से हो जायेंगे सारे पैसे गायब…img_20160908011803

जिनमें दिल्ली भी शामिल है। इस क्रूज मिसाइल का नाम मुगल आक्रमणकारी एवं मुगल राजवंश के संस्थापक ‘बाबर’ के नाम पर रखा गया है।

पकड़ा गया आरबीआई का ये बड़ा अफसर, तीस फीसद कमीशन पर करता था काला धन सफेद…

यह क्रूज मिसाइल पूर्ववर्ती मिसाइल का परिष्कृत संस्करण होने के कारण बाबर हथियार प्रणाली संस्करण दो का हिस्सा है। सेना ने एक बयान में कहा कि यह मिसाइल जमीन एवं समुद्र में उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साध सकती है। 
इसमें कहा गया है यह कम उंचाई पर उड़ान भरने वाली मिसाइल है जो किसी भी रडार से बच निकलने और विभिन्न प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है। यह मिसाइल डीएसएमएसी और टेरकॉम की अत्याधुनिक दिशासूचक प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित है जो इसे जीपीएस दिशासूचक की अनुपस्थिति में भी एकदम सटीकता के साथ विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम बनाती हैं।
लाइवइंडिया.लाइव से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button